Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी को लेकर इन-दिनों चर्चा में है. हाल ही में शो ने लीप लिया. जिसके बाद अरमान और अभीरा हमेशा के लिए अलग हो गए. अभीरा दादीसा और विद्या संग चॉल में रहती है. वहीं अरमान अपनी बेटी पूकी उर्फ मायरा के साथ माउंट आबू शिफ्ट हो गया है. वह रेडियो जॉकी के तौर पर काम करता है. अभीरा को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उसका बच्चा अरमान के पास है. सात साल पहले जो कुछ भी हुआ उसके लिए वह खुद को दोषी मानती है.
गर्विता साधवानी की ये रिश्ता क्या कहलाता है में हुई वापसी
लीप के बाद, हमने कहानी में कई बदलाव देखे. गर्विता साधवानी उर्फ रूही ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं होंगी. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये हिंट जरूर दिया था कि उनका एग्जिट बस कुछ समय के लिए ही होगा. इसके बाद वह नई कहानी के साथ वापसी करेंगी. अब लगता है कि एक्ट्रेस की री-एंट्री का समय आ गया है. उन्होंने कुछ बीटीएस फोटोज से फैंस को हिंट दिया.
Ruhi is coming back 🥹🩵#yrkkh pic.twitter.com/1ENfb83FR1
— ishq _supremacy (@SameenaBib54386) May 22, 2025
अभीरा की तरह रूही भी छोटे घर में रहती है
गर्विता साधवानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर नजर आ रही हैं. वह शो के डायरेक्टर ऋषि मंडल के साथ दिख रही हैं. वह एक नए घर में हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “कुछ मैगी बना रही हूं… एक ट्विस्ट के साथ वापस @ऋषि मंडल सर.” ऐसा लगता है कि रूही और गोयनका की भी अब नई कहानी है. वीडियो में गर्विता के बैकग्राउंड से ऐसा लगता है कि रूही भी अभीरा की तरह एक छोटे से घर में रहती है. आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, परेश रावल, सुनील शेट्टी के हिस्से में आए रुपये