Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही का किरदार निभाने वाली गर्विता साधवानी ने हाल ही में शो छोड़ने की घोषणा की. हालांकि लीप के बाद पोद्दार परिवार ने खुलासा किया कि रूही अपने बेटे के साथ जापान में रह रही है. अब एक्ट्रेस ने अपने कैरेक्टर को लेकर हो रही ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी. साथ ही अरमान की लाइफ में आई नई हसीना पर भी बात की.
गर्विता साधवानी ने रूही को लेकर की बात
गर्विता साधवानी ने कहा कि जब रूही की एंट्री हुई थी, तब उनका कैरेक्टर पॉजिटिव था और वह अभीरा और अरमान की लाइफ में कोई प्रोब्लम नहीं ला रही थी, तो उन्हें दर्शक काफी पॉजिटिव कमेंट करते थे. हालांकि जब उसकी अरमान की शादी हो गई, जब वह नेगिटिव हो गई. उस समय मैं अपने दिमाग में जस्टिफाई करती थी, ठीक है ना, रूही प्यार में थी. हालांकि लोगों ने वास्तव ने यह पक्ष नहीं देखा और अभीरा और अरमान को पसंद करना शुरू कर दिया.
ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर क्या बोली रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर कहा, ”रूही को काफी ट्रोल किया गया था. उसके लिए कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल करते थे जिसमें साइको, ‘भाभी प्रेमी’. अगर आप इसके बारे में सोचें, तो यह ठीक है, क्योंकि रिश्ते में भाभी थी. शुरू में मुझे लगा कि क्या ये ऐसे शब्द हैं, जो मैं अपने लिए सुनना चाहती हूं? फिर मैंने सोचा, ठीक है, यह गर्विता नहीं है और मैं किसी की भाभी नहीं हूं, इसलिए यह ठीक है.”
अरमान की जिंदगी में नई प्रेमिका आने पर क्या बोली रूही
अरमान की जिंदगी में नई प्रेमिका के बारे में बात करते हुए रूही ने कहा, ”अब एक और लड़की है, जो उनके बीच आ गई है और अब उसे निशाना बनाया जाएगा. ये चलता ही रहता है, मुझे लगता है कि यह खेल का एक हिस्सा है. अगर आप शो में तीसरा पहिया हैं, तो आपको थोड़ी नफरत सहनी होगी, मुझे पूरा यकीन है कि लोगों का भी कोई बुरा इरादा नहीं है.”