Dhanashree Alimony: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. क्रिकेटर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने के लिए राजी हो गए हैं. 19 मार्च को बार एंड बेंच ने बताया कि सहमति की शर्त के अनुसार, चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने के लिए सहमत हो गए हैं. इसमें से 2.37 करोड़ रुपये कोरियोग्राफर को पहले ही दिए जा चुके हैं. बाकी रकम का भुगतान न किए जाने को फैमिली कोर्ट ने गैर-अनुपालन माना है. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोरियोग्राफर क्रिकेटर से 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांग रही हैं.
20 मार्च तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर होगा फैसला
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक पारिवारिक अदालत को आदेश दिया कि वह अपकमिंग इंडियन प्रीमियर लीग सीजन को देखते हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर 20 मार्च को फैसला करे. चहल आईपीएल 2025 में सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं, उन्हें पंजाब किंग्स टीम में शामिल होने के लिए 18 करोड़ रुपये मिले हैं.
काफी महीने से अलग रह रहे थे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा काफी महीने से अलग रह रहे थे. कपल ने दिसंबर 2020 में शादी की और जून 2022 में अलग हो गए. उन्होंने 5 फरवरी, 2025 को छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने के लिए याचिका दायर की थी. तलाक की अफवाहों के बीच खबर आई थी कि धनश्री ने एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपये मांगे है. हालांकि एक्ट्रेस के परिवार ने इस महज अफवाह बताया.
60 करोड़ एलिमिनी पर क्या बोले थे परिवार वाले
धनश्री वर्मा के गुजारा भत्ता के रूप में 60 करोड़ मांगने के दावों को संबोधित करते हुए एक बयान में उनके परिवार ने कहा, “हम एलिमनी की निराधार दावों से बहुत नाराज हैं. मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं, ऐसी कोई राशि कभी नहीं मांगी गई, न ही मांगी जाएगी. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी गलत चीजें प्रसारित करना काफी गलत है और गैर-जिम्मेदाराना है.”