23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बिग बॉस’ फेम शिवाशिष मिश्रा को डेट कर रही हैं जरीन खान? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पिछले काफी समय से बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) पिछले काफी समय से बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा (Shivashish Mishra) को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता है और एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन बात जब खुलकर बात करने की आती है तो जरीन इस मामले में थोड़ी झिझकती सी नजर आती हैं.

हाल ही में जब जरीन खान से शिवाशीष के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “हम एकदूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं. हम एक जैसे लोग हैं और एक-दूसरे की कंपनी को पसंद करते हैं. देखते हैं कि यह कहाँ जाता है. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. मैं उनसे साल की शुरुआत में मिली थी. (इसलिए) किसी निष्कर्ष पर पहुंचना बहुत जल्दी है. हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और यही इसके बारे में है.”

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वो एकदूसरे को डेट कर रहे हैं? ज़रीन ने कहा, “डेटिंग हो या न हो, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.” उन्होंने कहा, हम एक खूबसूरत दौर में हैं. मैं इसे पसंद कर रही हूं और इसका आनंद ले रही हूं.” हालांकि, जब उन्हें और उकसाया गया और पूछा गया कि क्या उनके बीच रोमांस है, तो ज़रीन शरमाती नजर आईं. उन्होंने आगे कहा कि “मेरी निजी ज़िंदगी कुछ ऐसी है जिसके बारे में मैंने वास्तव में कभी बात नहीं की. मुझे यह बहुत अटपटा लगता है.”

शिवाशीष के बारे में बात करते हुए, जिन्हें वो प्यार से शिव कहती हैं, ज़रीन ने कहा, “वह एक शानदार इंसान हैं. मुझे यह पसंद है कि उनकी पर्सनैलिटी मेरी ही तरह है. हमारे बीच कोई दिखावा नहीं सिर्फ ईमानदारी है.”

Also Read: रुबीना दिलाइक का बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा दिलकश अंदाज, फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- एडवेंचर के लिए हमेशा तैयार

बता दें कि, जरीन और शिवाशीष हाल ही में एक साथ वेकेशन पर गोवा गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, जरीन की तरफ से शिवाशीष के लिए यह एक तोहफा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर साथ में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने शिवाशीष के जन्मदिन पर उनके लिए एक नोट भी लिखा था, “टेढ़ा है पर मेरा है? जन्मदिन मुबारक हो मेरे शिव, भगवान आपको हमेशा वह सब कुछ दे जो आप चाहते हैं.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel