24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकाश पर्व : सरकार के साथ निजी क्षेत्र भी दे रहा स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त कर रहे मरीजों का इलाज

ओपीडी में डॉक्टर कंसल्टेशन और कई तरह के जांच हमलोग पूर्णत: मुफ्त में मुहैया करा रहे हैं. दूसरे राज्यों से आए लोग इसका काफी लाभ ले रहे हैं. यही एक ऐसा पर्व है, जिसमें दूसरे राज्य और देश से लोग तीर्थ करने पटना आते हैं. यह हम सब के लिए गौरव की बात है.

श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में देश-विदेश के श्रद्धालु आने लगे हैं. गुरु महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब दरबार में मंगलवार की रात कवि सम्मेलन आयोजित किया गया और बुधवार की सुबह नगर कीर्तन निकाला गया. इस मौके पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं तो उपलब्ध कराई ही जा रही हैं, निजी क्षेत्र के लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

प्रकाश पर्व पर पटना आने वाले श्रद्धालुओं के अनुसार, शहर के कुछ चुनिंदा अस्पताल तख्त श्री हरमंदिर के पास मुफ्त में स्वास्थ सेवा दे रहे हैं. इसी क्रम में फोर्ड हॉस्पिटल ने कंगन घाट के पास अपनी मेडिकल टीम को तैनात किया है. टीम में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ हैं. जो लोग अचानक असहज महसूस कर रहे हैं वो हॉस्पिटल के अस्थायी ओपीडी में दिखा रहे हैं.

फोर्ड हॉस्पिटल का रणनीतिक साझीदार डीआरएल हेल्थकेयर के निरूपम रॉय ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को 120 से ज्यादा लोगों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, खून की जांच आदि कराए और डॉक्टरों से इलाज कराए. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व के दूसरे दिन बुधवार को भी लोग फोर्ड हॉस्पिटल के केंद्र पर खुद का आकस्मिक इलाज करा रहे हैं.

Also Read: प्रकाश पर्व को लेकर बदलेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, 30 दिसंबर तक अशोक राजपथ पर बड़े वाहनों पर रोक

उन्होंने बताया कि ओपीडी में डॉक्टर कंसल्टेशन और कई तरह के जांच हमलोग पूर्णत: मुफ्त में मुहैया करा रहे हैं. दूसरे राज्यों से आए लोग इसका काफी लाभ ले रहे हैं. इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में हमलोग आगे भी हिस्सा लेते रहेंगे. यही एक ऐसा पर्व है, जिसमें दूसरे राज्य और देश से लोग तीर्थ करने पटना आते हैं. यह हम सब के लिए गौरव की बात है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel