24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buttermilk Health Benefits: छाछ है सेहत के लिए वरदान, पीने से मिलते हैं गजब के फायदे

Buttermilk Health Benefits: गर्मियों के दिनों में छाछ का सेवन अक्सर ठंडक पाने के लिए किया जाता है. छाछ पीने से सेहत को मिलते हैं कई लाभ.

Buttermilk Health Benefits: गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडक देने के लिए छाछ का पीना बहुत ही आम है. छाछ को अक्सर दोपहर के खाने के वक्त लिया जाता है. ये खट्टा और पोषक तत्वों से भरपूर पेय पदार्थ सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक है. छाछ को दही से बनाया जाता है और इसमें नमक और कुछ मसाले को डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. छाछ पीने से सेहत को अनेक फायदे होते हैं. तो आइए जानते हैं इन फायदों के बारे में.

हाइड्रेशन में मददगार

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की समस्या देखने को मिलती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए आप छाछ का सेवन जरूर करें. इसका सेवन गर्मी के मौसम में सेहत के लिए फायदेमंद है.

डाइजेशन को बेहतर करता है

अगर आपको पाचन से जुड़ी परेशानी है तो अपने डायट में छाछ को जरूर शामिल करें. अक्सर गर्मी में पाचन की परेशानी देखी जाती है. छाछ का सेवन पेट से जुड़ी परेशानी जैसे एसिडिटी, अपच और पेट दर्द से राहत देता है. दही में प्रोबायोटिक होता है जो पेट के लिए फायदेमंद है.

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Health Tips: ग्लोइंग स्किन और बेहतर सेहत के लिए करें ये Vitamin E रिच फूड का सेवन

यह भी पढ़ें: Pregnancy Tips: प्रेगनेंसी के समय गुच्छों में गिर रहे हैं बाल, तो इन तरीकों से करें देखभाल

वजन कंट्रोल में सहायक

वजन बढ़ना अब एक आम समस्या हो गया है. वजन को कम करने के लिए लोग अक्सर कम कैलोरी का सेवन करते हैं. अगर आप भी वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो छाछ का सेवन कारगर होगा. 

हड्डियों के लिए फायदेमंद

अगर आपको हड्डियों की परेशानी है तो छाछ का सेवन जरूर करें. छाछ में जरूरी पोषक तत्व जैसे प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है. ये पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. 

हेल्दी स्किन 

छाछ का इस्तेमाल स्किन को हेल्दी बनता है. इसको नियमित पीने से स्किन मॉइश्चराइज और चमकदार नजर आती है.  छाछ का सेवन स्किन से जुड़ी समस्या को भी दूर करता है.

मजबूत इम्यूनिटी

गर्मी के दिनों में रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है. छाछ को पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और इम्यूनिटी भी मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: Side Effects of Aloe Vera: जरूरत से ज्यादा एलोवेरा का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, पहुंचा सकता है नुकसान

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel