24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानिए क्या है Covid-19

कोरोना वायरस से फैलने वाले Covid-19 से विश्व भर में करीब 201,500 से अधिक लोगों को संक्रमित होने की बात सामने आ रही है. Covid-19 से अभी तक विश्व में 8,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं.

कोरोना वायरस से फैलने वाले Covid-19 से विश्व भर में करीब 201,500 से अधिक लोगों को संक्रमित होने की बात सामने आ रही है. Covid-19 से अभी तक विश्व में 8,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी और सबसे ज्यादा संक्रमण और मौतें वहीं देखी जा रही है. बहुत सारे मामले और घातक परिणाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल रहा है.

Covid-19 जूनोटिक वायरस से फैलता है, जो जानवरों से मनुष्य में फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. Covid-19 के शुरुआती लक्षण में बुखार, खांसी, सांस की बीमारियों, खांसी, गले में खराश और सिरदर्द होता है. आगे चलकर इस बीमारी में सांस की तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई भी होती है.

इसके अलावा Covid-19 में निमोनिया या ब्रोंकाइटिस के लक्षण भी देखने को मिलते हैं. इस रोग की चपेट में व्यस्क और बूढ़े लोग ज्यादा आए हैं, बच्चों पर इसका प्रकोप कम देखा गया है.

COVID-19 आम तौर पर खांसने और छींकने से एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. एक इंसान से 6 फीट की दूरी पर रहने वाले संक्रमित व्यक्ति से भी यह बीमारी फैलती है.

COVID-19 वैसी चीजों से भी फैलता है जो संक्रमित व्यक्ति ने छुआ है, जैसे दरवाज़े के हैंडल, एलेवेटर का बटन, इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को अगर संक्रमण मुक्त व्यक्ति छूता है तो भी वो संक्रमित हो सकता है.

Covid-19 कितना खतरनाक है इसका अंदाजा फिलहाल पूरी तरह से नहीं लगाया गया है. लेकिन ये देखा गया है कि बुजुर्गर्वग की मृत्यु दर युवा लोगों में 1% से कम है. बुजुर्ग Covid-19 से ज्यादा इसलिए भी ग्रसित हो रहे हैं क्योंकि फिलहाल Covid-19 का टीका विकसित नहीं हो सका है. व्यसकों और बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधी क्षमता कम होती है, इसलिए वे अपने आप को Covid-19 से बचाने में असफल हो रहें हैं. वैसे रुस Covid-19 का टीका विकसित करने का दावा कर रहा है, पर आने वाले समय में ही ये पता चल पाएगा कि ये टीका कितना कारगर है.

यदि आपको शंका है कि आप Covid-19 से ग्रसित हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर की दी गई सलाह के पालन के साथ साथ उनके द्वारा करवाए गए मेडिकल टेस्ट को गंभीरता से लेना चाहिए. संक्रमित होने पर आप पर संक्रमणों से निपटने के लिए परीक्षण चला सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel