26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cow Milk: 1 साल से छोटे बच्चे को गाय का दूध क्यों नहीं देना चाहिए?

Cow Milk: एक साल से छोटे बच्चे को गाय का दूध क्यों नहीं देना चाहिए, हम इस लेख में आज डायटीशियन से जानेंगे..

Cow Milk: एक साल से छोटे बच्चों को गाय का दूध नहीं पिलाना चाहिए. क्योंकि गाय का दूध बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है. सभी माताओं को अपना ही दूध बच्चों को पिलाना चाहिए. अगर आप अपने एक साल के बच्चे को दूध पीलाती हैं तो सावधान होने की जरूरत है. इसका बुरा असर बच्चे की हेल्थ पर पड़ सकता है. आज हम डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे एक साल से छोटे बच्चे को गाय का दूध क्यों नहीं देना चाहिए?

किडनी पर बुरा असर

गाय के दूध में सबसे अधिक मात्रा में कॉम्‍प्‍लेक्‍स प्रोटीन पाया जाता है. अगर आप एक साल से छोटे बच्चे को गाय का दूध पिलाते हैं तो इसका बुरा असर नवजात के किडनी पर पड़ता है. गाय के दूध में कॉम्‍पलेक्‍स प्रोटीन होता है जो नवजात शिशु की किडनी पर बुरी तरह से प्रभाव डालता है. अगर आप एक साल के छोटे बच्चे को गाय का दूध दे रही हैं तो इससे बच्‍चे की किडनी खराब हो सकती है.

एनीमिया का खतरा

गाय के दूध में आयरन, विटामिन सी और अन्‍य पोषक तत्‍व बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारे शिशु के ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं. अगर एक साल से छोटे शिशु को गाय का दूध पिलाने से उसके शरीर में आयरन की कमी हो जाती है, जिससे एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कोशिश करें कि आप अपना ही दूध बच्चे को पिलाएं.

Also Read: रोजाना जामुन का जूस पीने के 4 लाभ

इम्यूनिटी बूस्ट नहीं होता है

गाय के दूध में विटामिन सी की मात्रा भी बहुत कम होती है. हालांकि विटामिन सी बच्चों के लिए सबसे अधिक जरूरी है. अगर आप बच्चे को गाय का दूध पिलाते हैं तो इससे उसकी इम्‍यूनिटी बूस्‍ट नहीं होगी. साथ ही बच्चे की ग्रोथ और डेवलपमेंट भी धीमे होगी. इसलिए एक साल के छोटे बच्चे को गाय का दूध नहीं पिलाना चाहिए.

Also Read: रोजाना खाली पेट गुड़ खाने से होने वाले 6 लाभ

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel