25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Soaked Gram And Raisins: भीगे हुए किशमिश और चना एक साथ खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 सबसे बड़े फायदे

Soaked Gram And Raisins भीगे हुए चना और भीगा किशमिश खाने से सेहत को अनेकों लाभ मिलते हैं. चना और किशमिश से कब्ज, मोटापा आदि से निजात पाया जा सकता है. चलिए जानते हैं भीगे हुए चना और भीगे किशमिश दोनों एक साथ खाने के फायदे...

Soaked Gram And Raisins: किशमिश और चना दोनों सेहत के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होते हैं. अगर आप रोज किशमिश और चना दोनों को भिगोकर एक साथ खाते हैं तो इससे आपके शरीर में मौजूद कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. चने में कई सारे पोषक तत्व होते हैं जैसे कि विटामिन सी, विटामिन बी, प्रोटीन, आयरन फाइबर, कैल्शियम आदि. जबकि किशमिश में सोडियम, कैल्शियम, आयरन, विटामिन सी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस पाए जाते हैं जो शरीर के लिए सबसे जरूरी है. चलिए जानते हैं भीगे हुए चना और भीगा हुआ किशमिश खाने के फायदे…

खून की कमी दूर करें

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो रोजाना भीगे हुए चना और किशमिश का सेवन करें. इससे आपके शरीर में खून की कमी दूर होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि भीगे चना और किशमिश में आयरन की मात्रा अधिक होती है जो शरीर में खून की कमी की समस्या या एनीमिया की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती है.इसलिए अगर आप भीगे हुए चना और भीगे किशमिश खाते हैं तो आपके शरीर में कभी भी खून की कमी नहीं होगी.

इम्यूनिटी बढ़ाएं

भीगा हुआ चना और भीगा किशमिश खाते हैं तो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. क्योंकि दोनों में मौजूद पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. अगर आप रोजाना भीगे हुए चना और भीगे किशमिश खाते हैं तो आप अंदर से दुरुस्त रहेंगे.

Also Read: इन 5 लोगों को नहीं खानी चाहिए लौकी

कब्ज की समस्या दूर करें

जो लोग कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं ऐसे लोगों को रोजाना भीगे हुए चना और भीगे किशमिश का सेवन करना चाहिए. अगर आप रोज भीगे हुए चना और किशमिश खाते है तो कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर रहेंगी. क्योंकि किशमिश और चना में फाइबर होते हैं जो कब्ज को दूर करते हैं.

आंख की रोशनी बढ़ाएं

भीगा हुआ चना और किशमिश अगर आप एक साथ खाते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी बढ़ेगी. जिनकी आंखें कमजोर हैं उन्हें चना और किशमिश दोनों एक साथ खाना चाहिए. क्योंकि किशमिश में पॉलीफेनोल्स होता है जो एक एंटीऑक्सीडेंट है. यह आंखों की सेल्स की रक्षा करता है. रोज भीगे हुए चने और किशमिश खाने से आंखों से जुड़ी बीमारियों को रोका जा सकता है.

मोटापा कम करें

भीगा हुआ किशमिश और भीगा हुआ चना अगर खाते हैं तो फैट को कम किया जा सकता है. क्योंकि चना और किशमिश खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है. ऐसे में जो लोग मोटापे से परेशान हैं उन्हे भीगा हुआ चना और किशमिश का सेवन करना चाहिए. ताकि वजन को तेजी से कम किया जा सके.

Also Read: सुबह कॉफी पीने के ये हैं 5 जबरदस्त फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel