26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: चावल के साथ गलती से भी इन चीजों को ना करें सेवन, सेहत को होता है नुकसान

Health Tips: हमारे हर दिन के आहार का मुख्य हिस्सा चावल है. पर क्या आप जानते हैं चावल को किन चीजों के साथ में नहीं खाना चाहिए?

Health Tips: चावल हमारे मुख्य आहार में से एक है. आप में से कई लोग चावल का सेवन दिन में लगभग एक बार तो जरूर करते होंगे. चावल में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है जिसे खाने से हमारी शरीर को ऊर्जा मिलती है. मगर चावल का अधिक मात्रा में सेवन सेहत से जुड़ी कई परेशानी का कारण बन सकता है. जाने अनजाने हम चावल के साथ कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं जिसका असर हमारे सेहत पर पड़ता है खासकर पाचन क्रिया पर. अगर आप भी चावल खाने के शौकीन हैं तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें. तो जानते हैं किन चीजों को चावल के साथ सेवन नहीं करना चाहिए.

चावल और फल 

फलों का सेवन हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है. फलों में मौजूद मल्टीविटामिन सेहत को लाभ पहुंचाते हैं. मगर चावल और फल को साथ में सेवन नहीं करना चाहिए. इन दोनों को साथ में सेवन करने से डाइजेशन पर प्रभाव पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: Health Tips: कम उम्र में हो रही है जोड़ों की समस्या, ना करें अनदेखा हो सकती है ये बीमारी

चावल के साथ रोटी

अगर आप भी चावल और रोटी को साथ में खाते हैं तो इस आदत को छोड़ दें. दरअसल, इन दोनों फूड आइटम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है. इन दोनों का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है. इन दोनों के सेवन से पेट से जुड़ी परेशानी, वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है. 

चाय

अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं और खाने के बाद चाय पीते हैं तो इस आदत को तुरंत छोड़ें. खाने के बाद चाय पीने से आपको पेट फूलने और गैस की समस्या हो सकती है. 

आलू और स्टार्च युक्त सब्जी

आलू का सेवन चावल के साथ किया जाता है. मगर ये हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं है. दरअसल, चावल और आलू दोनों ही कैलोरी रिच फूड आइटम हैं. इन दोनों का सेवन वजन को बढ़ा सकता है. जिन सब्जियों में स्टार्च पाया जाता है इनको भी चावल के साथ कम मात्रा में लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Health Tips: मुलेठी है आपके सेहत के लिए वरदान, जानें इससे मिलने वाले फायदों को

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel