26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: पेट फूलने की समस्या में ये चीजें हैं फायदेमंद, आप भी जानें

Health Tips:पेट की समस्या हमारे दिनचर्या पर असर डालती है और इसके कारण हम सही से अपना काम नहीं कर पाते हैं. ब्लोटिंग या पेट फूलने की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं और इससे राहत पाने के लिए उपाय भी करते हैं.

Health Tips: स्वस्थ और सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि हमारा शरीर सही ढंग से काम करे. जब शरीर सुचारू रूप से काम करता है तो हम ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करते हैं. अगर पाचन तंत्र हमारा मजबूत है और डाइजेशन में कोई समस्या नहीं आती है तो हमारी दिनचर्या भी सही ढंग से चलती है. मगर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ठीक तरीके से ध्यान रखने में दिक्कत आती है. अक्सर काम में बिजी होने के कारण हम समय पर भोजन भी नहीं ले पाते हैं या फिर फास्ट फूड पर ज्यादा निर्भर होने लगते हैं. जिसके कारण पेट से संबंधित परेशानी जैस पेट फूलना, अपच, एसिडिटी और कब्ज हो सकता है. ब्लोटिंग या पेट फूलने की समस्या को दूर करने के लिए कुछ चीजों को अपनी डायट में शामिल कर इस परेशानी से राहत पाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में. 

दही खाना चाहिए

दही का सेवन पाचन तंत्र के लिए बहुत कारगर है. इसके सेवन से डाइजेशन भी अच्छा रहता है. दही में मिलने वाले प्रोबायोटिक्स ब्लोटिंग की परेशानी से राहत दिलाने में मदद करता है. 

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Benefits of Basil Extract: इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं के लिए रामबाण है तुलसी का अर्क, जानें फायदे

यह भी पढ़ें: Health Tips: आपके माइग्रेन के दर्द को और भी ज्यादा बढ़ा देती है डायट में शामिल की गयी ये चीजें, आज ही बनाएं दूरी

केला भी है लाभकारी

केला विटामिन, फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. अगर आप को भी पेट फूलने की समस्या है तो केले का सेवन आपके लिए हितकारी होगा. 

सौंफ से तुरंत राहत

सौंफ एक सुगंधित मसाला है जो खाने के स्वाद को बढ़ाता है. पर इसमें पाए जाने वाले गुणों के कारण ये पेट की समस्या गैस, कब्ज से भी आराम दिलाता है. आप इसका सेवन खाने के बाद कर सकते हैं. 

अदरक की चाय का सेवन

अदरक में औषधीय गुण पाए जाते हैं. अदरक का सेवन पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाता है. अगर आपको भी ब्लोटिंग की परेशानी है तो आप अदरक का सेवन कर सकते हैं. आप इस समस्या को दूर करने के लिए अदरक की चाय ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Health Tips:- हजारों बीमारियों का एक इलाज है नीम का पत्ता

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel