22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: केले में छिपा हो सकता है जहर, ऐसे करें कार्बाइड से पके केले की पहचान

Health Tips: मन में यह सवाल उठता है कि केमिकल से पकाए हुए केले और प्राकृतिक रूप से पके हुए केले की पहचान कैसे करें. ऐसे में कुछ तरीके हैं, जिनके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि केला केमिकल से पकाया हुआ है.

Health Tips: केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह शरीर को फिट रखने में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर में ऊर्जा भरने का काम करता है. हालांकि, बाजार में ज्यादातर केले केमिकल से पकाए हुए रहते हैं. जिनको खाने से शरीर को फायदे की बजाय नुकसान होता है. अब मन में यह सवाल उठता है कि केमिकल से पकाए हुए केले और प्राकृतिक रूप से पके हुए केले की पहचान कैसे करें. ऐसे में कुछ तरीके हैं, जिनके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि केला केमिकल से पकाया हुआ है. आइए जानते हैं ये तरीके कौन से हैं.

यह भी पढ़ें- Health Tips: सप्ताह भर की थकान को चुटकियों में करें दूर, अपनाएं ये रामबाण नुस्खें

यह भी पढ़ें- Social Media: इंसान के जीवन पर हावी हो रहा सोशल मीडिया, चुपके से कर रहा बीमार

इस तरह करें पहचान

  • ज्यादातर लोग केले को पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह बाजार में आसानी से मिल जाता है. ऐसे में कार्बाइड से पकाया हुए केले के छिलके पर सफेद धब्बा नजर आता है, इसके अलावा, केले का रंग भी ज्यादा चमकदार और आकर्षक रहता है. जबकि प्राकृतिक रूप से पकाए हुए केले की तो इसका रंग हल्का और नॉर्मल होता है.
  • असली और नकली केले की पहचान पानी के सहारे भी कर सकते हैं. कार्बाइड से पका हुआ केला पानी में नहीं डूबता है. वह पानी में तैरता रहता है. जबकि प्राकृतिक रूप से पका हुआ केला पानी में आसानी से डूब जाता है.
  • केमिकल युक्त केले की पहचान डंठल के सहारे भी कर सकते हैं. कार्बाइड से पके हुए केले का डंठल हरे रंग का होता है. जबकि प्राकृतिक तरीके से पके हुए केले का डंठल काला होता है.
  • असली और नकली केले की पहचान छूकर भी किया जा सकता है. प्राकृतिक रूप से पके हुए केले को छूने पर केले में मुलायमपन रहता है. लेकिन जो केला कार्बाइड से पका हुआ होता है, वह छूने पर सख्त होता है.
  • प्राकृतिक और केमिकल युक्त केले की पहचान उसके पकने की स्टाइल से भी पता लगाया जा सकता है. कार्बाइड से पका हुआ केला एक जैसा नहीं होता है. यह कहीं ज्यादा पका होता है, तो कहीं कम. लेकिन जो केला प्राकृतिक रूप से पका होता है वह एक सा होता है.

यह भी पढ़ें- Health Tips: इन उपायों से मजबूत करें अपना इम्यून सिस्टम, बीमारी भूलकर भी नहीं आएंगी आपके करीब

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel