24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liver Damage: लिवर खराब होने पर पैरों में दिखाई देते हैं ये लक्षण, गलती से भी ना करें अनदेखा

Liver Damage: लिवर खराब होने की समस्या बीते कुछ समय में बढ़ी है. लिवर खराब होने पर शरीर कुछ संकेत देता है.

Liver Damage: जब भी हमारे शरीर में किसी चीज की कमी होती है तो शरीर कुछ संकेत देने लगता है. आजकल लिवर के खराब होने की समस्या बहुत बढ़ी है. खराब डायट और जीवन शैली में बदलाव लिवर से जुड़ी बीमारी जैसे फैटी लिवर की समस्या में वृद्धि देखी जा रही है. लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो शरीर से विषैले पदार्थ को हटाने में मदद करता है. लिवर डाइजेशन में भी सहायक है और ब्लड को भी फिल्टर करने में मदद करता है. अगर आपके लिवर में भी खराबी आ रही है तो इसके कुछ लक्षण पैरों में भी नजर आने लगते हैं. तो आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.

पैरों में सूजन की समस्या

अगर आपका लिवर खराब हो रहा है तो पैरों में सूजन दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर अच्छे तरीके से कार्य नहीं कर पाता है और शरीर में विषैले पदार्थ ठीक तरीके से बाहर नहीं हो पाते हैं. पैरों में सूजन होने के कारण दर्द भी हो सकता है.

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Health Tips: दांतों की समस्या को दूर करता है सरसों का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

यह भी पढ़ें:Health Tips: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मेथी का पानी है कारगर

खुजली होना 

लिवर खराबी का एक लक्षण पैरों में खुजली होना भी है. लिवर खराब होने पर पैरों के नीचे वाले हिस्से में खुजली हो सकती है. इस समस्या को हल्के में ना लें.

दर्द रहना 

अगर आपके पैरों में दर्द रहता है और जलन या पैरों के नीचे वाले हिस्से में गर्माहट महसूस होती है तो यह लिवर खराब होने का एक संकेत हो सकता है. इस तरह के लक्षण अगर आपको भी दिखाई दे रहे हैं तो इस बात को गंभीरता से लें और डॉक्टर से परामर्श लें.

पैरों का सुन्न होना 

लिवर खराब होने का एक लक्षण पैरों का सुन्न होना भी हो सकता है. लिवर के खराब होने का एक संकेत पैरों पर लाल या भूरे रंग के स्पॉटस के रूप में भी नजर आ सकता है.  

यह भी पढ़ें: Health Tips: लिवर इन्फेक्शन को हल्के में ना लें, इन लक्षणों से पहचानें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel