23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों में देखे जा रहे ये नए लक्षण, नजरअंदाज किए बिना तुंरत टेस्ट की सलाह दे रहे डॉक्टर

ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब कोरोना के इस वैरिएंट के मरीजों में जो लक्षण देखे जा रहे वह डेल्टा, डेल्टा प्लस समेत अबतक आए कोरोना के वैरिएंट से बिल्कुल अलग हैं.

ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए लक्षणों पर सभी की नजर है. डॉक्टर, हेल्थ ऑर्गनाइजेशन सभी लगातार इस बता का पता लगाने में जुटे हैं कि नया वैरिएंट कोराना के अबतक के वैरिएंट से कितना खतरनाक है और इसमें किस तरह के नए लक्षण देखे जा रहे हैं. ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर एक नई जानकारी सामन आई है जिसके अनुसार ओमिक्रॉन के मरीजों को सामान्य से ज्यादा पसीना आने की शिकायत है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के अनुसार ओमिक्रॉन वैरिएंट पहले कोरोना हो चुके लोगों के साथ ही वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. आने वाले दिनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर स्थिति और ज्यादा साफ हो जाएगी.

दक्षिण अफ्रीका के हेल्थ डिपार्टमेंट के जनरल प्रैक्टिशनर डॉ उनबेन पिल्ले के अनुसार ओमिक्रॉन के लए लक्षणों में संक्रमित मरीजों को रात में ज्यादा पसीना आने की शिकायत हो होने के बारे में बताया है. कई बार मरीज को इतना अधिक पसीना आने लगता है कि उसके कपड़े ही नहीं बिस्तर तक गीले हो सकते हैं. ओमिक्रॉन संक्रमितों को ठंडी जगह पर भी पसीना आ सकता है. इसके अलावा शरीर में दर्द की शिकायत भी हो सकती है.

Also Read: Omicron: ओमिक्रॉन से बचने के लिए अच्छी सेहत है जरूरी, जानें कैसे बूस्ट होगी इम्यूनिटी

ओमिक्रॉन के मरीजों में रात में ज्यादा पसीना आने क शिकायत के अलावा ये लक्षण भी देखे गए हैं.

  • नए वैरिएंट में भी सुखी खांसी के लक्षण देखे गए हैं जो कि कोराना के अबतक के करीब-करीब सभी वैरिएंट में था.

  • ओमिक्रॉन में भी बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हो सकती है.

  • ओमिक्रॉन के मरीजों में गले में खरास के बजाय गला छिलने के लक्षण है जो दर्द महसूस कराने वाले हैं.

  • कोराना के सभी वैरिएंट में बुखार की शिकायत है. हालांकि ओमिक्रॉन के मरीजों में हल्के बुखार के लक्षण देखे गए हैं जो अपने आप नॉर्मल भी हो जाता है.

  • ओमिक्रॉन में मरीज बहुत ही ज्यादा थकान महसूस करते हैं.

  • ओमिक्रॉन से इनफेक्टेड व्यक्ति का एनर्जी लेवल बहुत लो हो जाता है.

  • डॉक्टरों के अनुसार शरीर में ऐसे लक्षण महसूस होते ही कोविड-19 की जांच तुरंत कराना जरूरी है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel