22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parenting Tips: भूलकर भी बच्चे को न पिलाएं बोतल से दूध, नहीं तो नवजात को होंगी गंभीर बीमारियां

Parenting Tips: कई बार काम के दबाव और परेशान होने के कारण मां ब्रेस्ट फीडिंग की बजाय बॉटल फीड पर ज्यादा जोर देते हैं. यह मां के लिए तो ठीक हो सकता है, लेकिन बच्चे के स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.

Parenting Tips: मां का दूध बच्चे के लिए अमृत होता है. यह बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी होता है, क्योंकि मां के दूध में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसलिए डॉक्टर बच्चे के जन्म से 6 महीने तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाने की सलाह देते हैं. लेकिन कई बार काम के दबाव और परेशान होने के कारण मां ब्रेस्ट फीडिंग की बजाय बॉटल फीड पर ज्यादा जोर देते हैं. यह मां के लिए तो ठीक हो सकता है, लेकिन बच्चे के स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. यह बच्चे के लिए विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बच्चे को बोतल से दूध पिलाने पर क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: आपके बच्चे को बुरी संगत से दूर रखेंगे दोस्ती के ये नियम, बचपन में ही बता डालें

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: भूलकर भी बच्चे को न खिलाएं ये चीजें, नहीं तो शरीर और मस्तिष्क पर पड़ेगा बुरा असर

इंफेक्शन की समस्या

जो बच्चे मां का दूध पीने के बजाय बोतल से दूध पीते हैं, उनमें इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. इन बच्चों में डायरिया, सीने में संक्रमण, यूरिन इंफेक्शन जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ मां का ही दूध पिलाना चाहिए.

शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा

प्लास्टिक के बोतल से दूध पिलाना बच्चे के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है, क्योंकि बच्चे माइक्रोप्लास्टिक के संपर्क में आ जाते हैं. आयरलैंड हुए शोध के मुताबिक, यह पता चला है कि अगर बच्चा बोतल से दूध पीता है, तो रोजाना बच्चे के शरीर में एक मिलियन से ज्यादा माइक्रोप्लास्टिक इकट्ठा होते हैं. ऐसे में यह बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा पैदा होती है.

Parenting Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बच्चे के लंग्स पर बुरा असर

प्लास्टिक के बोतल और रबड़ के निप्पल से दूध पीने पर बच्चे के लंग्स पर बहुत बुरा असर पड़ता है. ब्रेस्ट फीडिंग के मुकाबले रबड़ के निप्पल से दूध पीने पर बच्चे का लंग्स कमजोर हो जाता है. ऐसा होने पर बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो जाती है.

मोटापा का खतरा

जब बच्चा ब्रेस्ट फीडिंग की बजाय बॉटल फीड करता है, तो यह उसके शरीर पर बहुत ही बुरा असर डालता है. इससे बच्चे के मोटापे की समस्या का खतरा रहता है. खासकर जब बच्चा पाउडर वाला दूध या जानवर का दूध पीता है, तो यह खतरा और बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की परवरिश के लिए पांडा पेरेंटिंग क्यों मानी जाती है बेस्ट?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel