24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skincare Tips: अपनी त्वचा को रखना चाहते है जवान तो रोज पिएं ये ड्रिंक, दाग-धब्बो से मिलेगी राहत

Skincare Tips: नारियल के पानी में प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता हैं.

Skincare Tips: नारियल पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, क्योंकि इसको पीने से शरीर में नमी बनी रहती है. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और साइटोकिन्स होते हैं, जो उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद करता है. यह शरीर की कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होता है. ऐसे में आइए नारियल पानी पीने के फायदे के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: स्किन पर आई झुर्रियों को कम करेगा घर का यह मसाला, चेहरे की चमक को रखेगा बरकरार

यह भी पढ़ें- Anti Aging Yoga Tips: बुढ़ापे में भी जवान बनाए रखेगा ये दो योगासन, अपनी दिनचर्या में जरूर करें शामिल

हाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट्स का स्रोत 

इसमें प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता हैं. इसे व्यायाम के बाद या फिर गर्मियों में पानी की कमी को दूर करने के लिए सबसे असरदार माना जाता हैं. 

हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

इसमें पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है, जिसके कारण रक्तचाप को नियंत्रित रखता हैं. यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता हैं. 

पाचन तंत्र को सुधारता है

इसमें प्राकृतिक एंजाइम होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाते हैं.पाचन अच्छा करने के साथ-साथ एसिडिटी और सूजन को भी कम करने में मदद करता है.

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

यह त्वचा को हाइड्रेट करके उसे चमकदार बनाने में मदद करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होने के कारण बढ़ती उम्र को कम करने में सहायक होता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और डैंड्रफ को भी कम करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से दोनों ही स्वस्थ रहते हैं. 

वजन घटाने में सहायक

कम कैलोरी और बिना फैट के होने के कारण यह वजन कम करने में मदद करता है. इसको पीने के बाद पेट भरा हुआ महसूस करता है जिससे अधिक खाने से बचा जा सकता है. 

चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक

नारियल पानी टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे पिंपल्स और दाग-धब्बे कम होते हैं. इसके नियमित सेवन इस्तेमाल से त्वचा निखरती है और स्वस्थ बनी रहती है. नारियल पानी पीने के कई सारे फायदे होते है, आज इस आर्टिकल में उन फायदों की बात करेंगे. 

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: घर पर बनाएं अपनी स्किन के अनुसार फेस सीरम, पाएं चमकती और स्वस्थ त्वचा

इनपुट- संजना गिरी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel