22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tablet Side Effects: स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, इस दवा का बिल्कुल भी न करें सेवन, झेलनी पड़ सकती है गंभीर समस्याएं

Tablet Side Effects: यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम के एक्सपर्ट ने रिसर्च में खुलासा किया है कि इस दवा को बार-बार खाने से बुजुर्गों में  कार्डियोवैस्कुलर, किडनी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ने की संभावनाएं हैं.

Tablet Side Effects: बुखार और दर्द से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग पेरासिटामोल दवा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसको लेकर एक स्टडी सामने आई है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम के एक्सपर्ट ने रिसर्च में खुलासा किया है कि इस दवा को बार-बार खाने से बुजुर्गों में  कार्डियोवैस्कुलर, किडनी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ने की संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़ें- Fish Head Benefits: मछली का सिर खाने के ये हैं जबरदस्त फायदे, इन गंभीर बीमारियों से बहुत जल्द मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें- चीन में फैला HMPV Virus क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

ये बीमारियां होने का खतरा

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम के एक्सपर्ट की तरफ से की गई यह रिसर्च “Arthritis Care and Research” में प्रकाशित हुई है. जिसमें 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों का अध्ययन किया गया, जो कि लंबे समय से पेरासिटामोल दवा का सेवन कर रहे थे. इस दौरान 1998 से 2018 के बीच 180,4830 लोगों के हेल्थ रिकॉर्ड का विश्लेषण 402,478 लोगों के साथ विश्लेषण किया गया, जिन्होंने काफी समय से पेरासिटामोल दवा नहीं खाए थे. अध्ययन में यह खुलासा हुआ कि जो लोग काफी समय से पेरासिटामोल दवा का सेवन कर रहे थे उन्हें हार्ट फेल्योर, हाई ब्लड प्रेशर, क्रॉनिक किडनी डिजीज और पेप्टिक अल्सर की समस्या ज्यादा थी.

एक्सपर्ट ने कही यह बात

स्टडी के प्रमुख प्रोफेसर वाईया झांग ने कहा कि पेरासिटामोल का लगातार उपयोग करने से बुजुर्गों में ऑस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी बढ़ने की संभावना अधिक रहता है. साथ ही इस दवा को सीमित दर्द-निवारक प्रभाव को देखते हुए इसके उपयोग पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है. ऐसे में डॉक्टर इस दवा को खाने के लिए डॉक्टर बहुत सोच-समझकर ही सलाह दें.

यह भी पढ़ें- Fat Loss Tips: डेली रूटीन में शामिल करें ये वॉकिंग टिप्स, लटकती तोंद से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel