26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरिक एसिड के लेवल को बढ़ने से रोकेंगे ये छह घरेलू उपाय

यूरिक एसिड का बढ़ना आपको जिंदगी भर कर सकता है परेशान. अगर है आपको भी यह बिमारी तो जानें इसका रामबाण इलाज और नहीं है तो भी आपके लिए ये जानकारी है खास-

यूरिक एसिड का बढ़ना आपको जिंदगी भर कर सकता है परेशान. अगर है आपको भी यह बिमारी, तो जानें इसका रामबाण इलाज और नहीं है तो भी आपके लिए ये जानकारी है खास-

क्या है यूरिक एसिड

यूरिक एसिड एक तरह का केमिकल है जो हमारे शरीर में तब बनता है जब शरीर प्यूरीन नाम के केमिकल को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है. जो किडनी ब्लड से इसको हटा नहीं पाती जिसके कारण रक्त में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है.

आपको बता दें कि यह केमिकल कई तरह के आहारों में भी पाया जाता है. अत: आपको क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए या कितना खाना चाहिए इसका ध्यान रखना पड़ेगा. हालांकि बढ़े यूरिए एसिड को कुछ घरेलू उपायों से कम किया जा सकता हैं.

जानें ऐसे ही कुछ आहारों के बारे में
ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल मतलब जैतून के तेल में विटमिन ई काफी मात्रा में पाया जाता है, जो यूरिक एसिड को बहुत हद तक कम करता है. अत: इसे प्रयोग में लाना चाहिए

सेब का सिरका

इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर में यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता हैं. इससे शरीर में पीएच वैल्यू बढ़ता है.

नींबू

विशेषज्ञों की मानें तो नींबू कई तरह रोगों में कारगार साबित होता है. इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड, यूरिक एसिड को शरीर में बढ़ने से रोकते हैं. प्रतिदिन इसे सुबह में गुनगुने पानी के साथ पीने से काफी जल्दी लाभ मिलता है.

अजवाइन

अजवाइन कई रोगों का रामबाण इलाज है. इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड कई रोगों में कारगार है, खासकर एसीडीटी में. रोजाना इसे सुबह-सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ पिना चाहिए.

संतरे और स्ट्रॉबेरी

संतरे और स्ट्रॉबेरी जैसे अन्य फलों में फाइबर की मात्रा होने के कारण यह बढ़े हुए यूरिक एसिड के बेहद फायदेमंद हैं.

गेहूं का ज्वार

गेहूं का ज्वार विटामिन सी, क्लोरोफिल और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होता है जो यूरिक एसिड में कारगार है.

अत: इन डायटों को अपने रूटीन में शामिल कर आप यूरिक एसिड के लेवल को अपने शरीर में बढ़ने से रोक सकते हैं और रह सकते हैं बिल्कुल फीट.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel