लाइव अपडेट
विश्व पर्यावरण दिवस पर Essay
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस 2020 (World Environment Day 2020) 5 जून को मनाया जाना है. पर्यावरण के लिहाज से देखें तो कोरोना के कहर से परेशान दुनिया को लॉकडाउन के वजह से थोड़ी राहत मिली है. जैसे ही कारखाने, मोटर गाड़ियां चलना बंद हुई, लोग निकलने बंद हुए, प्रकृति ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन, एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन खुल रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पर्यावरण फिर से दूषित हो जाएगा? इसे बचाने के लिए हमें निम्नलिखित उपायों को फॉलो करना चाहिए..
- केवल विश्व पर्यावरण दिवस को ही प्रकृति के प्रति गंभीर न हों, बल्कि अभियान की तरह इसे स्वच्छ करने हेतु कदम उठाएं
- आसपास को स्वच्छ रखें
- नदी, तलाब, पोखर आदि को कचड़ा फेंक कर दूषित न करें
- जहां संभव हो साइकिल से परिचालन करें, ताकि वायु स्वच्छ रहे. यह हेल्थ के लिहाज से भी लाभदायक है
- महीन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं
- केवल पौधा ही नहीं लगाएं उसके विकास में भी भागीदारी दें
- झारखंड सरकार ने हाल ही में एक पहल की थी. जिसके अनुसार सम्मेलन या आयोजनों में उन्हें सम्मान के तौर पर पौधे गिफ्ट करने को कहा था. इस अभियान को सभी अपनाएं