Papaya Health Benefits: आपमें से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने आज तक कभी पपीता नही खाया होगा. पपीता बाजारों में बड़ी आसानी से मिल जाता है. इस फल को हमेशा से अन्य फलों की तुलना में कम आंका गया है क्योंकि शायद इसके असली गुणों से लोग पूरी तरह से वाकिफ नही हैं. अगर आप पपीता नही खाते हैं या पपीता से दूर भागते हैं तो आज से इसे अपने डाइट ने शामिल कर लें, क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी, फाइबर, कैल्शियम, फोलेट, मैग्नीशियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई महत्वपूर्ण विटामिन, खनिज व अन्य जरूरी तत्व पाए जाते हैं. इसका नियमित सेवन वजन घटाने से लेकर शरीर को अनेक बीमारियों से दूर रखने के लिए फायदेमंद माना जाता है. अगर आप इस फल का सेवन नियमित तौर पर करते हैं तो कई स्वास्थ्यवर्धक फायदे मिल सकते हैं तो आज के इस लेख में पपीता खाने के फायदे के बारे में बताएंगे.
पाचन में सहायक
अगर आपको पाचन से जुड़ी समस्या है तो आप पपीते का सेवन कर सकते हैं. पपीता में फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है जिससे भोजन का पाचन अच्छा से होता है और मेटाबॉलिज्म संतुलित रहता है जिससे पेट संबंधी दिक्कतें है जैसे कब्ज ,गैस एसिडिटी आदि नही होने पाती है. इसमें मौजूद पेपेन नामक एंजाइम प्रोटीन को तोड़कर इसे पचाने में मदद करता है, जिससे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ आसानी से पेट में पच जाता है.
इम्यून सिस्टम मजबूत करे
पपीता में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. विटामिन सी भी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है और आयुर्वेद में विटामिन सी की अनेक खूबियां बताई गई हैं. एंटीऑक्सीडेंट शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स के दुष्प्रभाव से बचाता है. यह इंसान के शरीर से विषैले पदार्थों को कम करने के साथ शरीर को सूजन ,तनाव, संक्रमण , हार्ट रोग समेत, दिमाग के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में सहायक होता है जिसके कारण शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है.
बालों और त्वचा लिए लाभदायक
पपीते में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सेल्स फ्री रेडिकल्स से रक्षा करता है जबकि विटामिन सी त्वचा के कोलेजन का उत्पादन करता है जिससे स्किन पर दाग धब्बे जैसे समस्या नहीं होने पाती हैं. विटामिन सी बालों और त्वचा की मरम्मत भी करता है. इसलिए पपीता को आहार का हिस्सा बनाने से हमारे बाल और त्वचा लंबे समय तक मजबूत और स्वस्थ बने रहते हैं.
हार्ट की रक्षा
पपीता में पोटेशियम और फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है. यह दोनों हमारे हार्ट को बेहतर रखने में सहायक होते हैं. कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि पोटेशियम आहार में होने से हार्ट की दिक्कतें नहीं संभव है जबकि पपीता में फाइबर की पर्याप्तता मेटाबॉलिज्म को संतुलित रखता है जिससे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं बन पाता है और हार्ट संबंधी समस्या दूर रहती है.
डायबिटीज में कारगर
डायबिटीज की समस्या से पीड़ित व्यक्ति कच्चा पपीता खा सकता है. कच्चे पपीता में प्रचुर मात्रा में फाइबर और लेस फैट होता है. जिस कारण पेट में किसी प्रकार की गंदगी जमा नही होने पाती है यानी खाया हुआ आसानी से पच जाता है. पपीता का सेवन मेटाबॉलिज्म रेट को फास्ट रखता है, जिससे गरिष्ठ भोजन को भी पचाने में आसानी होती है. पाचन दुरुस्त रहने से ब्लड में शुगर की मात्रा संतुलित रहती है और डायबिटीज नजदीक नही आने पाती है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.