7 Bridal Makeup Tips Before Wedding: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है, और इस दिन खूबसूरत दिखना हर दुल्हन का सपना होता है. लेकिन कई बार जल्दबाजी या जानकारी की कमी के कारण ब्राइडल मेकअप में गलतियां हो जाती हैं, जिनका पछतावा बाद में करना पड़ता है. सही मेकअप और उसकी तैयारी से आप अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. इसलिए, अगर आप जल्द ही शादी करने जा रही हैं, तो मेकअप से पहले इन 7 जरूरी बातों को ध्यान में रखें.

1. स्किन केयर पर पहले से दें ध्यान
शादी से कुछ हफ्ते पहले से ही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें. फेशियल, क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन और मॉइस्चराइजिंग को रूटीन में शामिल करें, ताकि मेकअप के दिन आपकी त्वचा ग्लो करे.
2. ट्रायल मेकअप जरूर करवाएं
शादी के दिन कोई भी जोखिम लेने से बचें. पहले ही मेकअप आर्टिस्ट से ट्रायल मेकअप करवा लें, ताकि आपको पता चल सके कि कौन-सा लुक आपके ऊपर अच्छा लगेगा और आपको किसी तरह की एलर्जी तो नहीं होगी.
3. ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट का सही चुनाव करें

सिर्फ किसी के कहने पर मेकअप आर्टिस्ट न चुनें, बल्कि उनका काम देखें. पहले से ही उनकी बुकिंग कंफर्म कर लें और यह सुनिश्चित करें कि वे आपकी जरूरतों के अनुसार मेकअप कर सकते हैं.
4. मेकअप प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर दें ध्यान
सस्ते या नकली मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपके लुक को खराब कर सकता है और स्किन एलर्जी भी दे सकता है. मेकअप में हमेशा अच्छे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.
5. हेवी बेस मेकअप से बचें
बहुत ज्यादा फाउंडेशन या कंसीलर लगाने से मेकअप केक जैसा दिख सकता है. नैचुरल लुक के लिए हल्का और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप चुनें, जो आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाए.
6. हेयरस्टाइल भी पहले से तय करें

मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी बहुत मायने रखता है. इसलिए शादी से पहले एक बार हेयरस्टाइल का ट्रायल जरूर लें और अपने फेस शेप के अनुसार सही हेयरस्टाइल चुनें.
7. शादी से पहले किसी नए ब्यूटी ट्रीटमेंट से बचें
शादी के कुछ दिनों पहले कोई नया स्किन ट्रीटमेंट, हेयर कलर, फेशियल या एक्सपेरिमेंट करने से बचें. कई बार ये स्किन या बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे शादी के दिन लुक खराब हो सकता है.
शादी का दिन लाइफ का सबसे यादगार दिन होता है, इसलिए हर छोटी-बड़ी चीज पर ध्यान देना जरूरी है. सही मेकअप, अच्छी स्किन केयर और सही मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करके आप अपने ब्राइडल लुक को और भी शानदार बना सकती हैं.
Also Read: 7 Latest Bun Hairstyle for Saree Look: 7 लेटेस्ट बन हेयरस्टाइल जो आपके साड़ी लुक को देंगे परफेक्ट टच