Belly Fat Loss: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में मोटापा और पेट की चर्बी आम समस्या बन चुकी है. लोग घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, डाइटिंग करते हैं, लेकिन मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक नया देसी फॉर्मूला वायरल हो रहा है जो सिर्फ 7 दिन में पेट की चर्बी कम करने का दावा करता है. इसमें ना तो महंगे सप्लीमेंट की जरूरत है और ना ही सख्त डाइट प्लान की. यह फॉर्मूला पूरी तरह देसी, सुरक्षित और प्राकृतिक है. अगर आप भी तेजी से पेट की चर्बी घटाना चाहते हैं तो इस आसान और असरदार फॉर्मूले को जरूर अपनाएं. जानिए इस वायरल फॉर्मूले के खास उपाय.
Belly Fat Loss: सुबह खाली पेट नींबू-शहद का सेवन
हर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है. यह शरीर में जमा चर्बी को धीरे-धीरे गलाने में मदद करता है. साथ ही यह शरीर को डिटॉक्स भी करता है. 7 दिन में फर्क दिखने लगता है.
Belly Fat Loss: रोजाना ब्रिस्क वॉक या योग
सुबह या शाम 30 मिनट की तेज चाल से वॉक करने से पेट की चर्बी तेजी से कम होती है. योग में कपालभाति और नौकासन विशेष रूप से फायदेमंद माने जाते हैं. नियमित करने से पेट का आकार धीरे-धीरे कम होने लगता है. यह तरीका बिल्कुल देसी और कारगर है.
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: हर दिन सिर्फ 20 मिनट की वॉक से घटाएं पेट की चर्बी, जानिए सही तरीका
ये भी पढ़ें: Home Remedies For Diabetes: डायबिटीज कंट्रोल के लिए कारगर हैं ये देसी उपाय, बिना दवा के मिलेगा आराम
Belly Fat Loss: फाइबर और प्रोटीन से भरपूर डाइट
अपने आहार में सलाद, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज और दालें शामिल करें. प्रोटीन और फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं जिससे बार-बार भूख नहीं लगती. इससे ओवरईटिंग पर नियंत्रण रहता है और वजन कम होता है. देसी खाने के साथ भी इसे अपनाया जा सकता है.
Belly Fat Loss: मीठा और तले हुए खाने से परहेज
7 दिन के लिए मीठा, तला-भुना और प्रोसेस्ड फूड पूरी तरह छोड़ दें. यह सबसे बड़ा कारण है पेट की चर्बी बढ़ने का. हल्का और सादा भोजन जल्दी पचता है और शरीर पर फैट जमा नहीं होने देता. थोड़ी सी सख्ती बड़े फायदे दे सकती है.
Belly Fat Loss: दिन भर में पर्याप्त पानी पीना
पानी शरीर के मेटाबॉलिज्म को सक्रिय करता है और टॉक्सिन बाहर निकालता है. रोज 3 से 4 लीटर पानी पीने से शरीर हल्का और एक्टिव महसूस करता है. यह पेट की चर्बी घटाने में भी बहुत सहायक है. सादा पानी सबसे अच्छा ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें: Morning Health Foods: स्वस्थ रहना है तो सुबह खाली पेट जरूर खाएं ये 5 चीजें, दिखेगा फर्क कुछ ही दिनों में
Belly Fat Loss: रात को हल्का और जल्दी डिनर करें
रात का खाना सोने से कम से कम 2 घंटे पहले खा लें. हल्का और सुपाच्य भोजन लें ताकि पाचन तंत्र को आराम मिले. देर से खाना पेट की चर्बी बढ़ाने का बड़ा कारण बन जाता है. यह आदत आपके वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज कर देगी.
Belly Fat Loss: तनाव कम करें और नींद पूरी लें
तनाव हार्मोनल असंतुलन पैदा करता है जिससे पेट पर चर्बी जमा होती है. रोज 7-8 घंटे की नींद से शरीर का बैलेंस ठीक रहता है. मानसिक शांति भी वजन घटाने में बड़ी भूमिका निभाती है. देसी उपायों में यह सबसे आसान है.
ये भी पढ़ें: One Day Fasting Benefits: हफ्ते में एक दिन फास्ट करने से मिलते हैं ये 5 बेहतरीन फायदे, साइंस भी करता है सपोर्ट
ये भी पढ़ें:Benefits of Sleeping Early: छोटा सा बदलाव, बड़ा असर, रात को जल्दी सोने से मिलते हैं ये फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.