Aksaya Tritiya Baby Names: अक्षय तृतीया जिसे सौभाग्य, समृद्धि और शुभ आरंभ का प्रतीक माना जाता है. अगर उसी दिन आपके घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है तो यह संयोग सिर्फ खास नहीं बल्कि बेहद पावन भी है. ऐसे शुभ दिन जन्म लेने वाले बच्चों के लिए नाम भी यूनिक होने चाहिए. इस खास मौके पर हम लाए हैं आपके बच्चों के लिए कुछ चुनिंदा नाम जो हैं बेहद खास.
लड़कों के लिए नाम
- अक्षय – जिसका कभी अंत न हो अमर
- पुण्यजीत – पुण्य से विजयी
- शुभांकित – शुभता से युक्त
- धनराज – धन के राजा
- विभव – समृद्धि, वैभव
- यशवर्धन – यश को बढ़ाने वाला
- सौरभ – पवित्रता और सुगंध का प्रतीक
- आर्यमान – महान आत्मा
- ऋत्विक – यज्ञ करने वाला पुरोहित
- वेदांत – वेदों का सार
लड़कियों के लिए नाम
- अक्षया – कभी न समाप्त होने वाली, शाश्वत
- श्रीया – समृद्धि, देवी लक्ष्मी का नाम
- विभूति – ऐश्वर्य, चमत्कार
- संपदा – धन-संपत्ति
- पूर्ति – पूर्णता, संतोष
- कृतिका – कर्मशील, एक नक्षत्र का नाम
- लावण्या – सुंदरता, आकर्षण
- धनश्री – धन की देवी
- सुश्री – सुंदर और सभ्य
- भव्या – भव्य, महान
River Inspired Baby Names: अपने बच्चों को दीजिए प्रकृति और संस्कृति से जुड़े ये प्यारे नाम
Also Read : Baby Names: मार्च में जन्मे लड़कों के लिए लकी हैं ‘म’ से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम
Also Read : Baby Boy Names Inspired By Lord Shiva : महाशिवरात्रि पर बच्चे का भगवान शिव के अद्भुत नामों से करें नामकरण
Also Read :Baby Names: क्रिकेट स्टार्स के नाम पर रखें अपने बच्चे का नाम,जानें कौन से नाम हैं ट्रेंड में
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.