23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anti-Valentine Week: टॉक्सिक रिश्तों से बाहर निकलें, एंटी वैलेंटाइन वीक के साथ

Anti-Valentine Week : एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से 21 फरवरी तक सेलिब्रेट किया जाता है.

Anti-Valentine Week : फरवरी में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है जो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. यह उन लोगों के लिए है जो प्यार में नहीं हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला है.यह वीक वैलेंटाइन के रोमांटिक माहौल से बिल्कुल अलग होता है.एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से 21 फरवरी तक सेलिब्रेट किया जाता है.जहां वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़े मनाते हैं वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलने के लिए होता है.तो आइए जानते हैं एंटी वैलेंटाइन के दिनों को.

  • स्लैप डे : एंटी वैलेंटाइन वीक का पहला दिन स्लैप डे होता है जो 15 फरवरी को मनाया जाता है.यह दिन उन लोगों के लिए है जो अपने जीवन से बुरे रिश्तों को निकालना चाहते हैं. स्लैप डे का मतलब यह नहीं है कि आप किसी को थप्पड़ मारें. बल्कि यह एक तरीका है जिससे आप अपने जीवन से नकारात्मकता को निकाल सकते हैं.
  • किक डे : एंटी वैलेंटाइन में दूसरे दिन को किक डे मनाया जाता है जो उन लोगों के लिए है जो अपने जीवन से किसी को बाहर निकालना चाहते हैं. यह दिन आपको अपने जीवन से नकारात्मक लोगों को दूर करने के लिए प्रेरित करता है.
  • परफ्यूम डे : एंटी वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन परफ्यूम डे होता है जो उन लोगों के लिए है जो अपनी जिंदगी में खुशबू और सकारात्मकता लाना चाहते हैं. इस दिन लोग अपनी मनपसंदीदा परफ्यूम लगाकर खुशबू बढ़ाते हैं.
  • फ्लर्टिंग डे : 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे होता है जो उन लोगों के लिए है जो अपने जीवन में नए रिश्ते बनाना चाहते हैं.इस दिन लोग नए लोगों से मिलकर दोस्त बनाते हैं. इसके अलावा अपने क्रश या पार्टनर के साथ मजाक भी करते हैं.
  • कॉन्फेशन डे : 19 फरवरी को कॉन्फेशन डे होता है जो उन लोगों के लिए है जो अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहते हैं. यह दिन आपको अपने जीवन में अपनी गलतियों को सुधारने और अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है.
  • मिसिंग डे : एंटी वैलेंटाइन वीक का छठा दिन मिसिंग डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने बिछड़े हुए पार्टनर को मिस करते हैं.
  • ब्रेक-अप डे : ब्रेक-अप डे एंटी वैलेंटाइन डे का आखिरी दिन होता है जब लोग अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप को पूरी तरह से तोड़कर बाहर आ जाते हैं. इस दिन लोग अपने रिश्तों को खत्म करने का निर्णय लेते हैं.

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Valentine’s Day Wishes Quotes Live: प्यार, इश्क और गर्माहट से भरी वैलेंटाइन डे.. अपने चाहने वालों को भेजें दिल से प्यारे मैसेज

Also Read : Valentine’s Day Romantic Shayari: फिर से तेरे इश्क में होना है सराबोर.. कुछ ऐसे करें अपने प्यार का इजहार

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel