26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Safety Tips: इस बार ऐसे मनाएं मिलावट मुक्त होली, स्वाद से लेकर रंग तक में No Compromise

Holi Safety Tips, Happy Holi 2021, Precautions: होली खेलना किसे पसंद नहीं, जब बात रंगों और गुलालों की हो तो बड़े भी बच्चे बन जाते है. तरह-तरह के पकवान , मेहमानों का घर आना, रंग और अबीर लगाना होली की बेहतरीन यादों में से एक है. पर जिस तरह से बाज़ारों में मिलावटी मिठाइयां और मरकरी व लेड युक्त रंगों का प्रचलन बढ़ रहा है, यह कई तरह की बिमारियों को भी न्योता दे रही है. इसलिए इस बार हम कुछ ऐसे उपाय आपको बताने जा रहे है जिससे आप मिलावट मुक्त होली खेल सकते है.

Holi Safety Tips, Happy Holi 2021, Precautions: होली खेलना किसे पसंद नहीं, जब बात रंगों और गुलालों की हो तो बड़े भी बच्चे बन जाते है. तरह-तरह के पकवान , मेहमानों का घर आना, रंग और अबीर लगाना होली की बेहतरीन यादों में से एक है. पर जिस तरह से बाज़ारों में मिलावटी मिठाइयां और मरकरी व लेड युक्त रंगों का प्रचलन बढ़ रहा है, यह कई तरह की बिमारियों को भी न्योता दे रही है. इसलिए इस बार हम कुछ ऐसे उपाय आपको बताने जा रहे है जिससे आप मिलावट मुक्त होली खेल सकते है.

ऑर्गेनिक तथा हर्बल रंग है बेहतर विकल्प

बाज़ारों में मिलने वाले रंगों में मरकरी सल्फाइड, लेड, कॉपर सल्फेट, पारा,क्रोमियम आयोडाइड, पिसा हुआ शीशा व कांच, बालू, मिट्टी, चीनी डस्ट, स्टोन डस्ट, डीजल व ग्रीस जैसी खतरनाक चीजों की मिलावट होती है.इसलिए इस बार होली खेलते हुए ऑर्गेनिक तथा हर्बल रंगों का इस्तमाल करें. ये रंग बाज़ारों में मिलने के साथ-साथ आप अपने घरों में भी आसानी से बना सकते है.

गुलाब, गुड़हल, लाल स्याही के बीज व टेसू के फूलों, चुकंदर व अनार के रस से आप लाल रंग बना सकते हैं. वहीं गेंदे, सूरजमुखी, हल्दी, बेसन व केसर से पीला रंग बन सकता है.

घर पर बनाये मिठाइयां

होली आते ही दूध और खोये की डिमांड बढ़ जाती है. जिसकी कमी को पूरा करने के लिए दुकानदार मिलावट वाली मिठाइयों का इस्तेमाल शुरू कर देते है. इसलिए इस बार बाज़ारो से मिलावट वाली मिठाईयां लेन के बजाए घर पर ही आसानी से बनने वाले स्वादिस्ट मिठाइएं बनाये. जो न सिर्फ टेस्टी बल्कि हेल्थी भी है. माल-पुआ, दही-बड़े, गाजर के हलवे कुछ आसानी से बनने वाले पकवान है.

Also Read: Holi Date, Holika Dahan 2021 Time, Puja Vidhi: कैसे करें होलिका दहन, क्या है पूजा विधि, मंत्र, सामग्री डिटेल, होली की तिथि, शुभ मुहूर्त व सावधानियां, जानें सबकुछ
पैकेज्ड फ़ूड की एक्सपायरी डेट ज़रूर जांच लें

इस सीज़न में अगर आप पैकेज्ड फ़ूड लेने का प्लान बना रहे है तो एक बार इनकी एक्सपाइरी डेट ज़रूर जांच ले. इस समय खाद्य पदार्थो की मांग बढ़ जाने के कारण बाज़ार में एक्सपाइरी और नकली फ़ूड की बाढ़ सी आ जाती है. इसमें कौन असली है और कौन नकली ये पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए पैकेज्ड फ़ूड लेने से पहले एक बार इसकी जांच ज़रूर कर लें.

Also Read: Happy Holi 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages: प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली…सभी को यहां से भेजें एक से बढ़कर एक शुभकामनाएं
खोया लेने से पहले कर ले सत्यता की जांच

अगर होली की बात की जाये और मिठाइयों में खोया न हो तो इसकी मिठास फीकी सी लगती है. ऐसे में बाज़ारो में सिंथेटिक खोये की इतनी वेराइटी आ जाती है कि इनमें असली खोये को पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए खोया लेने से पहले इसकी जांच ज़रूर कर लें. सिंथेटिक खोये को अगर पानी में मिलाकर फेंटा जाये तो वह टुकड़ों में बंट जाता है, जबकि असली खोया पानी में घुल जाता. इसके अलावा मिठाई की जांच के लिए मिठाई में टिंचर आयोडीन की 5-7 बूंदें और 5-7 दानें चीनी के डाल दें और उसे गर्म करें. अगर मिठाई नकली होगी तो उसका रंग नीला हो जाएगा.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel