27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Boy Names: घर के लाडले बेटे के लिए आकर्षक नाम, जो दिल में सीधे उतर जाए

Baby Boy Names: बच्चे की किलकारी जब घरों में गूंजती है तब पूरे परिवार में हर्ष और उल्लास का माहौल बन जाता है. नवजात बच्चे का नाम रखना एक बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है क्योंकि इसका असर बच्चे के भविष्य पर पड़ता है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ नामों के बारे में जिनके अर्थ भी हैं बेहद खास.

Baby Boy Names: छोटे बच्चे खुशियों का खजाना होते हैं. बच्चों की किलकारी जब घरों में गूंजती है तब पूरे परिवार में हर्ष और उल्लास का माहौल बन जाता है. नाम किसी भी व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान रखता है. अगर बात पहली पहचान की आती है तो नाम का ही जिक्र होता है. नवजात बच्चे का नाम रखना एक बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है क्योंकि नाम का असर बच्चे के भविष्य पर पड़ता है. नाम आपके परिवार के बारे में बताता है. आजकल लोग आधुनिक और पारंपरिक नाम दोनों रखते हैं और कई लोग मॉडर्न और ट्रेडिशनल नाम को साथ रखकर एक नाम सेलेक्ट करते हैं. बच्चे के लिए ऐसे नाम का चुनाव करें जिसका मतलब भी खास हो. नाम से जुड़ी ये मान्यता है कि नाम से इंसान के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव पड़ता है. अगर आपके घर में बेटे का जन्म हुआ है तो आप अंग्रेजी के D अक्षर से नाम चुन सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ नामों के बारे में जिनके अर्थ भी हैं बेहद खास. 

बेटे के लिए नामों की लिस्ट अर्थ के साथ

  • दीपांशु- इस नाम का अर्थ होता है चमक या प्रकाशवान. 
  • दिव्यांश– इस नाम का अर्थ होता है दिव्य प्रकाश, दिव्य का अंश या उज्ज्वल. 
  • देवेश– इस  नाम का अर्थ होता है देवताओं का स्वामी. 
  • दैविक–  इस नाम का अर्थ होता है दिव्य या भगवान से जुड़ा हुआ. 
  • दिशांत– इस नाम का अर्थ होता है क्षितिज या दिशा का अंत. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Girl Names: नन्हीं गुड़िया के लिए मनमोहक और प्यार से भरे नाम 

  • दिवाकर–  इस नाम का अर्थ होता है सूर्य. ये नाम रोशनी को दर्शाता है. 
  • दिव्यराज– इस नाम का अर्थ होता है दिव्य गुणों वाला राजा. 
  • धवल– इस नाम का अर्थ होता है सफेद या उज्ज्वल होता है. ये नाम शुद्धता को दर्शाता है. 
  • ध्रुव– एक तारा का नाम. इस नाम का अर्थ होता है स्थिर या अडिग.

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel