22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Names: राजकुमार के लिए चुने ऐसा नाम, जो है फूलों सा प्यारा और सुंदर

Baby Names: बच्चों को देखकर ही पैरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. जब बच्चे का जन्म होता है तब पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है. सबसे पहली जिम्मेदारी जो नए पैरेंट्स के सामने आती है वह है नाम रखने की. नाम का प्रभाव व्यक्ति के ऊपर पड़ता है इसलिए नाम रखते टाइम अच्छे नाम का चुनाव करने की सलाह दी जाती है.

Baby Names: फूलों की खूबसूरती और कोमलता हर किसी का मन मोह लेती है. फूल पवित्रता और पॉजिटिविटी को दर्शाते हैं. फूल छोटे बच्चों के तरह ही नाजुक होते हैं. बच्चों को देखकर ही पैरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. जब बच्चे का जन्म होता है तब पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है. बच्चे की किलकारी, मुस्कान पूरे परिवार के दिल को छू लेता है. बच्चे का जन्म सिर्फ खुशियां ही नहीं बल्कि कई जिम्मेदारी को भी जन्म देता है. सबसे पहली जिम्मेदारी जो नए पैरेंट्स के सामने आती है वह है नाम रखने की. नाम का प्रभाव व्यक्ति के ऊपर पड़ता है इसलिए नाम रखते टाइम अच्छे नाम का चुनाव करने की सलाह दी जाती है. अगर आपके घर में हाल ही में नन्ही किलकारी गूंजी है या छोटा सा मेहमान आने वाला है तो आप भी छोटे बच्चे के लिए नाम को ढूंढ रहे होंगे. इस आर्टिकल में आपके फूल से प्यारे और नाजुक बेटे के लिए नामों की सूची है और इन नामों का मतलब भी है बेहद खास. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नामों के बारे में. 

लाडले बेटे के लिए नामों की लिस्ट

  • गुलशन- इस नाम का अर्थ होता है फूलों का बाग.
  • कमलाकर- इस नाम का अर्थ होता है कमल के समान सुंदर, चमक.
  • कुमुद- इस नाम का अर्थ होता है लाल कमल. ये नाम सुंदरता को दर्शाता है. 
  • पुष्पराज- इस नाम का अर्थ होता है फूलों का राजा. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: घर के राजदुलारे और लाडली गुड़िया के लिए रखें दिल छू वाले नाम

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

  • कमलेश-  इस नाम का अर्थ होता है कमल का स्वामी या देवता. 
  • केतक- इस नाम का अर्थ होता है एक फूल, सुगंधित फूल. 
  • किंशुक- इस नाम का अर्थ होता है एक फूल.
  • इंद्रकमल- इस नाम का अर्थ होता है इंद्र का कमल या स्वर्ग का कमल. 

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel