Baby Names: नाम किसी भी व्यक्ति को पहचान देता है और व्यक्तित्व पर प्रभाव भी डालता है. इसलिए नामकरण करने टाइम इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चे के लिए एक सुंदर और मीनिंगफुल नाम ही रखें ताकि बच्चे का भविष्य भी उज्ज्वल बने. बच्चे के आने की खबर ही पूरे परिवार को उत्साह से भर देती है. जब एक छोटा बच्चा स्माइल करता है और उसकी किलकारी की आवाज सारे दुखों को झट से दूर कर देती है. परिवार का हर सदस्य नाम के लिए अलग-अलग सुझाव देता है. कई लोग प्यार से बच्चे को कई नामों से पुकारते भी हैं. अगर आप भी हाल ही पैरेंट्स बने हैं तो आप भी नाम की तलाश कर रहे होंगे तो ये आर्टिकल आपके काम आने वाली है. इस आर्टिकल में बेबी गर्ल और बेबी बॉय के लिए नामों की लिस्ट है. इन नाम के अर्थ भी है बेहद खास.
बेटे के लिए नाम की लिस्ट
- क्षितिज– इस नाम का अर्थ होता है वो जगह या पॉइंट जहां धरती और आकाश मिलते हुए दिखाई देते हैं.
- भूपेंद्र– इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी या धरती का राजा.
- गिरीश– इस नाम का अर्थ होता है पर्वत या पहाड़ का स्वामी.
- चंद्रप्रकाश– इस नाम का अर्थ होता है चांद का प्रकाश या रोशनी.
- निशांत– इस नाम का अर्थ होता है रात का अंत. ये नाम नई शुरुआत को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Baby Names: प्रकृति के आंचल से चुनें खूबसूरत बेबी नेम्स, नाम जिनके मतलब भी खास
बेटी के लिए नाम की लिस्ट
- भूमिका– इस नाम का अर्थ होता है आधार या परिचय.
- अवनी– इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी.
- नंदिनी– इस नाम का अर्थ होता है सुख या खुशी देने वाली.
- मृदुला– इस नाम का अर्थ होता है कोमल या नरम. ये नाम शीतलता को दर्शाता है.
- शशिकला– इस नाम का अर्थ होता है चांद की किरण.
यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी नेम्स जो बनाएंगे आपके बच्चे को सबसे अलग, हर नाम में छिपा है एक खूबसूरत मतलब
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.