26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Names: ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न, हिन्दी में टॉप 20 बेबी नेम्स

Baby Names: अगर आप अपने बच्चों के लिए सुंदर और यूनिक नाम ढूंढ रहे है, तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बेबी गर्ल और बेबी बॉय के लिए टॉप नामों की लिस्ट लेकर आए है.

Baby Names: भारतीय संस्कृति में नामों को बहुत शुभ और अर्थपूर्ण माना जाता है. विशेष रूप से हिन्दी नाम न केवल मिठास से भरे होते हैं, बल्कि उनमें गहराई, परंपरा और वर्तमान समय का सुंदर मेल होता है. चाहे आप अपने नन्हें राजकुमार या राजकुमारी के लिए कोई पारंपरिक, आधुनिक या यूनिक नाम ढूंढ रहे हों, यहां आपको उनके लिए सुंदर नाम जरूर पसंद आएंगे. तो चलिए देखें इस लेख में आपके बच्चों के लिए सुंदर और यूनिक नामों की लिस्ट. 

लड़कों के लिए नाम (Baby Boys Names)

  • एरव (Erav) – शांत जल, पवित्र नदी
  • वेदांश (Vedansh) – वेद का अंश
  • इयान (Iyaan) – भगवान का उपहार
  • अनवाय (Anvay) – एक साथ जुड़ा हुआ, एकता
  • रूविन (Ruvin) – चमकदार, तेज
  • अयांश (Ayansh) –  राजा, पुरातन आत्मा
  • अर्तव (Artav) – पवित्र, धार्मिक
  • युवान (Yuvaan) – युवा, ऊर्जा से भरपूर
  • लवित (Lavit) – आकर्षक, प्यारा
  • नीरवेश (Nirvaesh) – बेहद शांत, ध्यानमग्न

बेबी नेम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चों के नामकरण के लिए टॉप 20 सबसे प्यारे और सुंदर नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Baby Names: नेचर-टच के साथ बच्चों के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: नन्हे मेहमान के लिए सबसे यूनिक और सुंदर नामों की लिस्ट 

लड़कियों के लिए नाम (Baby Girls Names)

  • वानीया (Vaniya) – जंगल की रानी, प्रकृति प्रेमी
  • सिनाया (Sinaya) – भगवान का उपहार
  • प्रविशा (Pravisha) – प्रवेश करने वाली, नई शुरुआत
  • नैयरा (Nayyara) – चमक, रोशनी
  • कियारा (Kiara) – ईमानदार और सुंदर आत्मा
  • आयरा (Ayra) – सम्मानित, उच्च
  • इनाया (Inaya) – करुणा, ध्यान रखने वाली
  • मेहिका (Mehika) – बारिश की बूंदे 
  • जन्नत (Jannat) – स्वर्ग
  • ताशी (Tashi) – समृद्धि, शुभकामना
  • ज़ेना (Zena) – मेहरबान, सुंदरता
  • रायना (Rayna) – रानी, शांति

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी के लिए रखें ऐसा नाम जो सबका दिल जीत ले

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel