Baby Names: बच्चे का नाम सिर्फ उसकी पहचान नहीं, बल्कि उनके जीवन का पहला तोहफा और आशीर्वाद होता है. एक अच्छा नाम बच्चे के जीवन में खुशियां, पॉजिटिव सोच और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. अगर आप अपने बच्चों का नाम भगवान शिव और मां पार्वती से जुड़ा रखना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए बहुत ही सुंदर और दिव्य नामों की लिस्ट लेकर आए है. भगवान शिव को भोलेनाथ, शंकर और महादेव कहा जाता है, जो सादगी, सच्चाई और ताकत के देवता हैं. मां पार्वती जिनके कई रूप हैं जैसे दुर्गा, गौरी और काली. जो ममता, शक्ति और प्यार की देवी हैं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में मां पार्वती और भगवान शिव से जुड़े बच्चों के लिए प्यारे नाम.
महादेव से जुड़े लड़कों के नाम (Boy Names Related to Lord Shiva)

- शिव (Shiv) – इस नाम का अर्थ शुभ और भगवान शिव का मुख्य नाम होता है.
- शंकर (Shankar) – जो कल्याण करता है.
- महेश (Mahesh) – इस नाम का मतलब महान ईश्वर होता है.
- रुद्र (Rudra) – उग्र रूप धारण करने वाला.
- नीलकंठ (Neelkanth) – नीला गला
- त्रिपुरारी (Tripurari) – त्रिपुरासुर का संहारक
- भोलेनाथ (Bholenath) – सरल और भोले भगवान
- उमापति (Umapati) – उमा (पार्वती) के पति
- नटराज (Nataraj) – नृत्य के देवता
- आदियोगी (Adiyogi) – योग के प्रथम
यह भी पढ़ें- Hindu Baby Names: नन्हें राजकुमार और राजकुमारी के लिए धर्म से प्रेरित नामों की लिस्ट
यह भी पढ़ें- Baby Names: दो अक्षर के स्टाइलिश बेबी नेम्स, अपने बच्चे के लिए जरूर चुनें
पार्वती माता से जुड़े लड़कियों के नाम (Girl Names Related to Goddess Parvati)

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी के लिए रखें ऐसा नाम जो सबका दिल जीत ले
यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट
- पार्वती (Parvati) – पर्वत की पुत्री
- गौरी (Gauri) – उज्ज्वल, गोरी रंग वाली
- दुर्गा (Durga) – शक्ति की देवी, रक्षक
- कात्यायनी (Katyayani) – मां दुर्गा का रूप
- अन्नपूर्णा (Annapurna) – अन्न देने वाली मां
- शिवानी (Shivani) – शिव से जुड़ा, शिव की शक्ति
- उमा (Uma) – पार्वती का सरल नाम, ज्योति
- भवानी (Bhavani) – जीवन देने वाली देवी
- त्रिपुरा (Tripura) – तीन लोकों की देवी
- महेश्वरी (Maheshwari) – महेश (शिव) की पत्नी
- सती (Sati) – सच्ची पत्नी
- अंबिका (Ambika) – मां का दिव्य रूप
- कैलाश (Kailash) – शिव का निवास स्थान
- शंभु (Shambhu) – शुभ देने वाला
- ईशान (Ishan) – शिव का दिशा रूप (ईशान कोण का देवता)