Baby Names: घर में जब छोटा सा प्यारा सा मेहमान आता है तो पूरे घर का माहौल ही बदल जाता है. बच्चे अपने साथ खुशियों की चाबी लेकर आते हैं और पूरे घर को प्यार और मुस्कान से भर देते हैं. एक छोटा बच्चा पूरे घर का भविष्य होता है और पैरेंट्स की उम्मीद होता है. बच्चे के आने के साथ कई जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है और जो सबसे पहले काम पैरेंट्स के सामने आता है वह है बच्चों का नाम रखने का. नाम बच्चे के आने वाली जिंदगी की पहली पहचान है. नाम रखने के टाइम पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि नाम का प्रभाव व्यक्तित्व पर पड़ता है. बच्चे के जन्म से पहले ही माता-पिता बच्चे के नाम के बारे में सोचने लग जाते हैं. आप भी अगर माता-पिता बने हैं तो आप भी नाम की तलाश में होंगे. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं बेटे और बेटी दोनों के लिए प्रकृति से जुड़े नाम जिनके मतलब भी है खास.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट
- वृष्टि– इस नाम का अर्थ होता है बारिश या वर्षा.
- किरण– इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश, सूरज की किरण. ये नाम चमक को दर्शाता है.
- अर्पिता– इस नाम का अर्थ होता है समर्पित करना.
- मेघा– इस नाम का अर्थ होता है बादल.
- वसुंधरा– इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी.
यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी नेम्स जो बनाएंगे आपके बच्चे को सबसे अलग, हर नाम में छिपा है एक खूबसूरत मतलब
बेटे के लिए नाम की लिस्ट
- अर्णव– इस नाम का अर्थ होता है समुद्र, सागर.
- मयूर– इस नाम का अर्थ होता है मोर. ये नाम सुंदरता को दर्शाता है.
- गगन– इस नाम का अर्थ होता है आकाश.
- विहान– इस नाम का अर्थ होता है नई शुरुआत, सुबह.
- युग– इस नाम का अर्थ होता है काल, समय.
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.