Baby Names: घर में जब एक नन्हा मेहमान आता है तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है. छोटे बच्चों की पहली झलक पाने के लिए परिवार के लोग उतावले नजर आते हैं. बच्चे की पहली झलक और उसकी मासूमियत किसी का भी दिल जीत लेती है. ये पल माता पिता के लिए बेहद खास और अनमोल होता है जिसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. छोटे प्यारे मेहमान के साथ घर में खुशी का माहौल बना रहता है. बच्चों का जन्म साथ में कई जिम्मेदारियां भी लाता है. बच्चों के लिए एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम को चुनना बहुत महत्वपूर्ण काम है क्योंकि नाम व्यक्ति को एक अलग पहचान देता है. ऐसा माना जाता है कि नाम का असर व्यक्ति के व्यक्तित्व पर भी होता. इसलिए एक अच्छा, सुंदर और अर्थपूर्ण नाम अपने बच्चे को दें जो आगे चलकर उसकी पहचान बन पाए. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ यूनिक और मीनिंगफुल नाम.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट
- अर्चिता- इस नाम का अर्थ है जिसकी पूजा की जाती हो, पूजनीय.
- जया- इस नाम का अर्थ है विजय या जीत.
- जागृति- इस नाम का अर्थ है सजग, जागना या जागरूकता.
- प्रियांशी- इस नाम का अर्थ है प्यारा, सबसे प्रिय.
- अवनि- इस नाम का अर्थ है धरती या पृथ्वी.
Baby Names: बेबी के दें ऐसा नाम, जो दिल भी जीते और भविष्य को भी रोशन करे
बेटे के लिए नाम की लिस्ट
- चिराग- इस नाम का अर्थ है दीपक, रोशनी या प्रकाश होता है.
- चेतन- इस नाम का अर्थ है चेतना, जीवित, सजग.
- प्रणय- इस नाम का अर्थ होता है प्यार या प्रेम.
- अर्णव – इस नाम का अर्थ होता है समुद्र, महासागर.
- आद्विक- इस नाम का अर्थ होता है अद्वितीय, जिसके जैसा कोई न हो, अनोखा.
यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो दिल में बस जाए, कोमलता और स्नेह से भरे बेबी नेम्स
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.