26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी के नाम में हो कमल सी शांति और सुंदरता– चुनें ये यूनिक नाम

Baby Names: अक्सर मां-बाप की चाहत होती है कि नाम में धार्मिकता और देवी शक्ति की झलक हो, जिससे बच्ची का जीवन शुभ, समृद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहे. ऐसे में आप कमल के फूल से जुड़े नाम अपनी बेटी को रख सकते हैं.

Baby Names: बेटी का नाम रखना या बेटे का, यह सिर्फ एक परंपरा नहीं, एक खूबसूरत एहसास होता है. यह उस पहले तोहफे जैसा होता है जो आप उसे जिंदगी भर के लिए देते हैं. आज के मॉडर्न माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का नाम ऐसा हो जो न सिर्फ सुनने में प्यारा लगे, बल्कि उसका एक गहरा मतलब भी हो, कुछ ऐसा जो संस्कारों से जुड़ा हो और आज के दौर से मेल खाता हो. अक्सर मां-बाप की चाहत होती है कि नाम में धार्मिकता और देवी शक्ति की झलक हो, जिससे बच्ची का जीवन शुभ, समृद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहे. ऐसे में सही नाम चुनना एक प्यारी चुनौती बन जाता है. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए कुछ बेहतरीन नामों की तलाश में हैं, तो इस आर्टिकल में कमल के फूल से जुड़े कई नामों (Baby Girl Names Related to Lotus) का सुझाव दिया गया है, जो कि भाव, परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल है.

  • कमलिका- छोटी कमल, सुंदर और कोमल.
  • नलिनी- कमल के समान सुंदर और शांत.
  • पुष्करा- कमल से जुड़ा स्त्रीवाची नाम.
  • अरविंदा- कमल के समान कोमल और पवित्र.
  • राजीविका- कमल के समान एक सुंदर स्त्री.

यह भी पढ़ें- राधा रानी की तरह कोमल और खास– बेटी के लिए दिव्य नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- नन्हीं मुस्कान के लिए सबसे प्यारा नाम, चुनें यहां से

  • पद्मिनी- कई कमलों से घिरी स्त्री, अत्यंत सुंदर.
  • जलजा- जल में उत्पन्न, कमल का स्त्रीवाचक रूप.
  • कनुप्रिया- कृष्ण की प्रिय, जिनका कमल से संबंध है.
  • पद्मलेखा- कमल की तरह रेखाओं वाली, सौंदर्य से भरपूर.
  • पद्मप्रिया- कमल को प्रिय; देवी लक्ष्मी का रूप.

यह भी पढ़ें- Baby Names: एक ऐसा नाम जो छू जाए दिल को, अपने राजकुमार के लिए चुनें

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel