Baby Names: बच्चे के जन्म के साथ सिर्फ एक नई जिंदगी की शुरुआत ही नहीं होती है बल्कि ये परिवार को भी बदल देने वाला एक पल होता है. नवजात बच्चे की पहली झलक पेरेंट्स और पूरे परिवार के लिए खुशी का पल होता है. बच्चे की मुस्कान किसी के भी दिल को छू जाती है. बच्चे के जन्म के बाद आती है बारी नामकरण करने की. नाम किसी भी बच्चे की पहली पहचान होती है. इसलिए नाम रखते टाइम ऐसे नाम का चुनाव करें जिसका अर्थ बेहद खास हो. माना जाता है कि नाम का प्रभाव इंसान के व्यक्तित्व पर पड़ता है. अगर आप भी अपने नन्हे राजकुमार और नन्ही राजकुमारी के लिए नाम की खोज में हैं तो इस आर्टिकल से आप कुछ खास नाम जो कोमलता और प्यार से जुड़े हुए हैं को चुन सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ बेबी नेम अर्थ के साथ.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट
- मृदुला– इस नाम का अर्थ होता है कोमल. .
- सौम्या – इस नाम का अर्थ होता है शांत या कोमल होता है.
- कुसुम– इस नाम का अर्थ होता है फूल. ये नाम कोमलता को दर्शाता है.
- कोमल – इस नाम का अर्थ होता है नाजुक या मुलायम होता है.
- स्निग्धा – इस नाम का अर्थ होता है कोमल, स्नेही होता है.
Baby Names: नाम में हो खूबसूरती की झलक, बेबी नेम्स जो हैं सुंदरता का प्रतीक
बेटे के लिए नाम की लिस्ट
- मधुर– इस नाम का अर्थ होता है मीठा होता है.
- रमन – इस नाम का अर्थ होता है प्यारा, जो मन को भा जाए.
- अनुराग– इस नाम का अर्थ होता है गहरा प्रेम या लगाव.
- प्रियांश– इस नाम का अर्थ होता है प्रिय का अंश, जो सबसे प्यारा हो.
- सुधांशु– इस नाम का अर्थ होता है चांद. ये नाम कोमलता और शीतलता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Baby Names: प्रकृति के आंचल से चुनें खूबसूरत बेबी नेम्स, नाम जिनके मतलब भी खास
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.