27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Names: प्यारे अनमोल बच्चे के लिए चुनें यादगार और प्रभावशाली नाम

Baby Names: नाम का प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. इसलिए नाम रखते समय अर्थ का भी ध्यान रखना उतना ही जरूरी हो जाता है. नाम को लेकर कई लोग अनेक सलाह भी देते नजर आते हैं. अगर आप भी बच्चे के लिए अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है.

Baby Names: बच्चे के नाम का चुनाव करना किसी भी माता पिता के लिए जिम्मेदारी भरा काम होता है. बच्चे के नाम के बारे में लोग बच्चे के जन्म के पहले से ही सोचने लगते हैं. नाम का प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. इसलिए नाम रखते समय अर्थ का भी ध्यान रखना उतना ही जरूरी हो जाता है. नाम को लेकर कई लोग अनेक तरह की सलाह भी देते नजर आते हैं. नाम को लेकर लोग ज्योतिष से भी सलाह लेते हैं और नाम का पहला अक्षर भी निकलवाते हैं. अगर आप भी अपने प्यारे से बच्चे के लिए शुभ और सुंदर नाम को खोज रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में ऐसे मीनिंगफुल नाम को देख सकते हैं. तो आइए देखते हैं अंग्रेजी के R लेटर से शुरू होने वाले नामों के बारे में. 

बेटी के लिए नाम की लिस्ट 

  • रिधिमा- इस नाम का अर्थ होता है सुख, समृद्धि, प्रेम से भरा हुआ व्यक्ति. 
  • रूपाली- इस नाम का अर्थ होता है सुंदर या आकर्षक. 
  • रंजना- इस नाम का अर्थ होता है हर्षित करने वाली, जो आनंद दे.
  • राजनंदिनी– इस नाम का अर्थ होता है राजकुमारी या राजा की बेटी. 
  • रिमझिम- इस नाम का अर्थ होता है बारिश की हल्की बूंदें. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

बेटे के लिए नाम की लिस्ट 

  • रविकिरण- इस नाम का अर्थ होता है सूरज की पहली किरण  
  • रणविजय- इस नाम का अर्थ होता है युद्ध को जीतने वाला या विजयी
  • रमन- इस नाम का अर्थ होता है जो प्यार हो, आकर्षक, प्रिय. 
  • राजवीर- इस नाम का अर्थ है वीर राजा. ये नाम वीरता को दर्शाता है. 
  • रुचिर- इस नाम का अर्थ होता है जो सुंदर है, आकर्षक, सुखद .  

यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ेंBaby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel