Baby Names: छोटे बच्चे का आगमन जब घर में होता है तब पूरे परिवार में खुशी की लहर छा जाती है. बच्चे की एक झलक और मासूमियत से भरा हुआ चेहरा किसी का भी मन मोह लेता है. बच्चे को देखकर सभी का मन आनंद से भर जाता है मगर पैरेंट्स के लिए इस बात और खुशी को शब्दों में बताना मुश्किल है. ये ऐसा अनमोल पल है जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है. बच्चे की परवरिश एक अहम जिम्मेदारी है. बच्चे का अच्छा नाम रखना भी एक बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है. नाम किसी भी व्यक्ति को समाज में एक अलग पहचान देता है और लोग नाम से ही इंसान को पहचानते हैं. इसलिए एक अच्छा और अर्थपूर्ण नाम अपने बच्चे को जरूर दें. नाम बच्चे के व्यक्तित्व के ऊपर भी असर डालता है इसलिए एक सुंदर नाम अपने बच्चे को दें. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल से नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ अर्थपूर्ण नाम.
बेटे के लिए नाम की लिस्ट
- अभय– इस नाम कर अर्थ होता है जिसमें भय न हो, निडर.
- प्रवीण– इस नाम का अर्थ होता है कुशल या निपुण, दक्ष.
- युवराज– इस नाम का अर्थ होता है राजकुमार.
- वीरेंद्र– इस नाम का अर्थ होता है वीरों का राजा.
- अनिरुद्ध– इस नाम का अर्थ होता है अजेय.
यह भी पढ़ें: Baby Names: नाम जो दिल में बस जाए, कोमलता और स्नेह से भरे बेबी नेम्स
बेटी के लिए नाम की लिस्ट
- श्रिया– इस नाम कर अर्थ होता है समृद्धि.
- करुणा– इस नाम का अर्थ होता है सहानुभूति, दया.
- कल्याणी– इस नाम का अर्थ होता है कल्याण या शुभ.
- भव्या– इस नाम का अर्थ होता है भव्य या शानदार.
यह भी पढ़ें: Baby Names: प्रकृति के आंचल से चुनें खूबसूरत बेबी नेम्स, नाम जिनके मतलब भी खास
यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.