Baby Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में हम उसके लिए एक नाम की तलाश करने में लग जाते हैं. नाम का चुनाव करना आसान नहीं है. हमे इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि हम उसके लिए जिस भी नाम का चुनाव कर रहे हैं वह खूबसूरत हो और साथ ही उस नाम का जो अर्थ हो वह भी काफी लुभावना हो. आज के समय में अगर देखा जाए तो पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए एक ऐसी ही नाम की तलाश में रहते हैं जो सुनने में खूबसूरत हों और साथ ही इन नामों के जो अर्थ हों यह भी शानदार हों. ऐसा करना काफी जरूरी भी है क्योंकि हम अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं वह उसके साथ जीवनभर रहता है और इस नाम का असर उसके जीवन पर भी काफी ज्यादा पड़ता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली जिनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके इस प्यारे से बेटे के लिए मॉडर्न और ट्रेंडी नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.
आपके बेटे के लिए मॉडर्न और ट्रेंडी नाम
- अयान: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का तोहफा.
- विवान: इस नाम का अर्थ होता है जिंदगी से भरपूर.
- अंश: इस नाम का अर्थ होता है हिस्सा या फिर भाग.
- अर्णव: इस नाम का अर्थ होता है समुद्र.
- दिवित: इस नाम का अर्थ होता है अमर.
- मोक्ष: इस नाम का अर्थ होता है मुक्ति.
- समर: इस नाम का अर्थ होता है युद्ध या फिर युद्धक्षेत्र का कमांडर.
- उत्सव: इस नाम का अर्थ होता है जश्न या फिर त्यौहार.
- वेदांत: इस नाम का अर्थ होता है धर्मग्रंथ.
- अद्वैत: इस नाम का अर्थ होता है अद्वितीय या फिर जिसके जैसा कोई नहीं.
- दक्ष: इस नाम का अर्थ होता है योग्य या फिर भगवान ब्रह्मा के पुत्र.
- मयंक: इस नाम का अर्थ होता है चन्द्रमा.
- वरुण: इस नाम का अर्थ होता है जल के भगवान.
- युवराज: इस नाम का अर्थ होता है प्रिंस.
- अनिरुद्ध: इस नाम का अर्थ होता है असीम या फिर अजेय.
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम