26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby Names: नन्हे मेहमान काे दें होली के रंगों से भरे यूनिक और ट्रेंडी नाम

Baby Names : आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी और यूनिक नाम बताएंगे जो होली के त्योहार की तरह खुशियां और उमंग से भरे होंगे.

Baby Names: होली का त्योहार रंगों की मस्ती और खुशियों का प्रतीक होता है. हर कोई इस दिन को अपनों के साथ मिलकर मनाता है और गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंगों में रंगता है. अगर इस होली के दौरान आपके घर में नन्हे मेहमान का आगमन हो रहा है तो यह अवसर और भी खास बन जाता है. इस रंगीन और उत्साही माहौल में अपने बच्चे के लिए एक ऐसा नाम चुनना जो होली के रंगों से प्रेरित हो न केवल अद्वितीय होगा बल्कि जीवन में रंग भरने वाला भी होगा. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी और यूनिक नाम बताएंगे जो होली के त्योहार की तरह खुशियां और उमंग से भरे होंगे.

होली के रंगों से जुड़े नाम

  • रंग : रंग होली के त्योहार की विशेषता है और यह जीवन में रंगों के जैसे खुशियां और ऊर्जा का प्रतीक है.
  • विहान : इसका मतलब है “नई सुबह” या “नया दिन”. यह नाम जीवन में नये आरंभ और आशाओं को दर्शाता है जैसा होली के नए रंगों की तरह हर दिन नया होता है.
  • रसिका : रसिका का मतलब है “आनंद लेने वाली” या “संगीत और कला की प्रेमिका”. यह नाम रंगों के उत्सव में आनंद लेने और सौंदर्य के प्रति प्रेम को दर्शाता है.
  • सारिका : सारिका का मतलब है “पक्षी” जो आकाश में उड़ते हुए स्वतंत्रता और खुशियां फैलाता है. यह नाम स्वतंत्रता और जीवन में रंगों के उत्सव को दर्शाता है.
  • चैरी : अगर आपके घर में नन्ही सी गुड़िया आई है तो आप अपनी बेटी का नाम ‘चेरी’ रख सकते हैं. यह छोटा प्यारा और आकर्षक नाम है. ‘चेरी’ लाल रंग का एक छोटा फल होता है जो मिठास और सुंदरता का प्रतीक है.
  • माणिक्य : यह नाम भले ही थोड़ा पारंपरिक लगे लेकिन अगर आप कुछ यूनिक और खास नाम चाहते हैं तो ‘माणिक्य’ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.’माणिक्य’ एक सुंदर रत्न का नाम भी है जो मूल्य और खूबसूरती का प्रतीक है.

Also Read : Baby Boy Name: घर में आया है नन्हा मेहमान, भोलेनाथ के इन दिव्य नामों से रखें अपने लाडले का नाम

Also Read : Girl Names Based on Goddess Parvati: मां पार्वती के नाम पर रखें बिटिया का नाम,बनी रहेगी लक्ष्मी की कृपा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel