23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bakrid Special Recipes: बकरीद पर बनाएं स्वादिष्ट मटन सीक कबाब और फिरनी, जानें आसान रेसिपी

Bakrid Special Recipes: बकरीद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के घरों में खासतौर पर मटन की एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट रेसिपी बनाई, खाई और खिलाई जाती है. इस बार बकरीद 29 जून को है. इस खास अवसर पर अपने हाथों से घर पर बनाएं स्वादिष्ट मटन सीक कबाब और फिरनी. जानें आसान रेसिपी...

Bakrid 2023: बकरीद की कोई भी पार्टी कबाब के बिना अधूरी होती है. पार्टी शुरू करने के लिए कबाब को स्वादिष्ट ऐपेटाइजर के रूप में परोसा जा सकता है. ऐसे में गर्म, ग्रिल्ड या भुने हुए सीक कबाब से बेहतर कुछ नहीं है. कबाब कीमा बनाया हुआ मटन और चिकन मांस से बनाया जाता है. यहां जानें मटन सीक कबाब और फिरनी की स्वादिष्ट रेसिपी…

मटन सीक कबाब

मिक्स फ्रूट राइस फिरनी

फ्रूट राइस फिरनी एक स्वादिष्ट दूध बेस्ड व्यंजन है जिसमें चावल होते हैं. यह क्रीमी, गाढ़ी रेसिपी आपकी ईद पार्टी के लिए एक बढ़िया डेजर्ट ऑप्शन हो सकती है. यह आपके मुंह में जाते ही पिघल जाती है. यह कटे हुए मेवे और ताजे फल के साथ बनाई जाने वाली एक आसान रेसिपी है. जानें बनाने का आसान तरीका…

  • एक पैन लें और दूध को उबाल आने तक गर्म करें और फिर उबाल लें.

  • चावल डालें और गांठ से बचने के लिए लगातार चलाते रहें.

  • चीनी डालें और गाढ़ा होने तक चलाते रहें.

  • अब इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिला लें.

  • आप मिश्रण को सर्विंग ग्लास में डाल सकते हैं.

  • फिरनी को कटे हुए मेवे और पिसी हुई इलायची से गार्निश करें.

  • 2-3 घंटे के लिए रेफ्रिजरेट करें और ठंडा परोसें.

तब्बौलेह सलाद

तब्बौलेह सलाद हेल्दी व्यंजनों में से एक है जिसे आप अपनी ईद पार्टी के लिए परोस सकते हैं. यह रात के खाने के लिए एक बेहतरीन स्नैक या सलाद हो सकता है. अगर आप हेल्थ फ्रीक हैं और ईद पर हेवी खाने का मन तो यह आपके लिए एकदम सही डिश है.

  • तब्बौलेह सलाद बनाने के लिए दलिया को लगभग एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें और निचोड़ कर सारा पानी निकाल दें.

  • अब आपको दलिया को सलाद के कटोरे में डालना होगा.

  • अजमोद, प्याज और पुदीने के पत्ते डालें. आप सलाद को नमक, काली मिर्च और पुदीने की पत्तियों के साथ सीजन कर सकते हैं.

  • स्वाद बढ़ाने के लिए जैतून का तेल और नीबू का रस डालें और अच्छी तरह मिलाएं. ऊपर से ऑलिव्स डालकर ठंडा परोसें.

Also Read: Eid-al-Adha Mubarak 2023 Hindi Wishes LIVE: चांद की रोशनी छू जाए… बकरीद के मौके पर भेजें खास संदेश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel