Basic Makeup Tips: सुंदर और खूबसूरत दिखना हर कोई चाहता है. लुक को और भी एलिगेंट बनाने के लिए लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. मेकअप एक कला है और अगर अच्छे तरीके से इसे किया जाए तो ये आपको एक बेहतरीन लुक देने में कारगर है. अगर आप भी मेकअप करना चाहती हैं और कभी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको शुरुआत में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ये जरूरी है कि आप मेकअप के स्टेप्स के बारे में जानकारी पहले ही इकट्ठा कर लें.
स्किन को तैयार करें
मेकअप करने से पहले आपको स्किन को रेडी करना जरूरी है. स्किन को क्लीन करने से शुरुआत करें. आप एक अच्छे क्लेंजर का यूज करें. फेस को क्लीन करने के बाद टोनर लगाएं और फिर मॉइश्चराइजर को भी अप्लाई करें. मेकअप को लंबे टाइम तक टिकने के लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें. ये एक अच्छा बेस बनाने में भी आपकी मदद करेगा और मेकअप केकी नहीं नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: Summer Colour Ideas: गर्मी का फैशन मंत्र, ट्रेंडिंग समर कलर जो आपको देंगे परफेक्ट लुक
सही फाउंडेशन का इस्तेमाल
मेकअप करने से पहले सही फाउंडेशन को सेलेक्ट करना जरूरी है. आप स्किन टोन से मिलता जुलता फाउंडेशन लें. ज्यादा लाइट या डार्क शेड के फाउंडेशन से बचें. आप थोड़े से फाउंडेशन को लगा कर चेक करें कि आपके चेहरे पर कैसा लग रहा है. फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करना भी जरूरी है. इसके लिए ब्रश या फिर उंगलियों का इस्तेमाल करें.
बेसिक आई मेकअप
आंखों को खूबसूरत बनाने में मेकअप का अहम रोल है. अगर आप डार्क अंडरआई की समस्या से परेशान हैं तो आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. शुरुआत में आप लाइट शेड का यूज करें जैसे ब्राउन. आई मेकअप में आईब्रो मेकअप को इग्नोर नहीं करें. पेंसिल की मदद से इसे भी लाइन करें. पलकों के ऊपर मस्कारा और आईलाइनर को भी लगाएं.
लिप मेकअप टिप्स
लिप मेकअप के लिए लिप बाम से मॉइश्चराइज करें. कलर में आप क्लासिक लाइट शेड जैसे न्यूड या पिंक यूज कर सकते हैं.
हाइलाइटर का इस्तेमाल
लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप ब्लश या हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. मेकअप अगर पहली बार यूज कर रही हैं तो बेसिक से शुरुआत करें. एक बार में अगर परफेक्ट लुक नहीं मिल पा रहा है तो निराश नहीं होना चाहिए. मेकअप को लगाने के बाद इसको रिमूव करना भी जरूरी है. आप मेकअप रिमूवर या फिर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Eye Makeup for Party Function: वेडिंग फंक्शन में आई मेकअप से पाएं शानदार लुक, हर नजर थम जाएगी आपकी आंखों पर