27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ स्वाद नहीं, सौंदर्य का खजाना भी है शहद, जानिए इसके कमाल के फायदे  

Beauty Tips: चेहरे को सुंदर और साफ बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके चेहरे की रौनक को बरकरार रखने का सबसे शानदार उपाय है. चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में अच्छे से.

Beauty Tips: चेहरे को सुंदर रखना हर किसी की चाहत होती हैं. अगर आपको भी अपना चेहरा चांद जैसा खूबसूरत बनाना है तो आज हम आपको चेहरे में शहद लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे. शहद सिर्फ खाने में स्वादिष्ट नहीं होता है, बल्कि यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसमें एंटी बैक्टीरियल, मॉइस्चराइजिंग और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को सुंदर, कोमल और जवान बनाए रखने में मदद करते हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे चेहरे में शहद लगाने के फायदे (honey benefits for skin) और इसे इस्तेमाल कैसे करना चाहिए जिससे त्वचा का निखार बढ़ जाएगा.

चेहरे पर शहद कैसे लगाएं? (How To Apply Honey On Face)

शहद स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए बहुत अच्छा उपाय हैं. इसके प्राकृतिक गुण हमारी स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नेचुरल ग्लो की चाबी है ये फेस पैक, लगाने के बाद सब पूछेंगे चमकती त्वचा का क्या है राज? 

  • इसके लिए कच्चे शहद को लेकर अपने चेहरे में मास्क की तरह लगाएं. फिर इसे 15 से 20 मिनट के बाद धो लें. 

चेहरे पर शहद लगाने के फायदे (Benefits of Using Honey For Skin)

  • शहद लगाने से त्वचा के मरे हुए सेल्स गायब हो जाते हैं, जिससे चेहरा पर ग्लो आ जाता है और हमारा चेहरा चांद की तरह चमकने लगता है. 
  • शहद में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा में होने वाली उम्र के साथ एजिंग को कम करने में मदद करते हैं. 
  • कच्चा शहद त्वचा को साफ करता है. साथ ही इससे स्किन  ड्राई नहीं होती हैं. ये कमजोर और सूखी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. 
  • शहद नई सेल्स को बनाने में मदद करता है. इसके अलावा, ये चेहरे में होने वाले दाग-धब्बे को छुटकारा दिलाने में बहुत लाभकारी साबित होते हैं. 
  • अगर आप शहद का मास्क अपने चेहरे में हफ्ते में 3 बार भी लगाते हैं, तो इससे आपकी चेहरे की चमक बहुत अच्छी रहती हैं. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel