26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Beauty Tips For Holi : फेस की करें खूब अच्छे से केयर, होली के रंगों से नहीं नुक्सान, कीजिए फॉलो

Beauty Tips For Holi : इस होली, इन सरल और प्रभावी टिप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा को रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं. आप भी करें फॉलो.

Beauty Tips For Holi : होली का त्यौहार रंगों से भरा होता है, लेकिन यह रंग हमारी त्वचा और चेहरे के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. अगर आप चाहती हैं कि इस होली में आपका चेहरा खूबसूरत और सुरक्षित रहे, तो इन टिप्स को फॉलो करें, यहां है होली के रंगों से चेहरे की सुरक्षा के लिए ब्यूटी टिप्स:-

– चेहरे की सफाई करें

होली खेलने से पहले चेहरे को अच्छे से धोकर साफ करें. चेहरे पर किसी भी तरह की गंदगी और धूल से बचने के लिए एक अच्छा फेसवॉश इस्तेमाल करें.

– क्रीम या तेल का इस्तेमाल करें

होली खेलने से पहले चेहरे पर एक मोटी परत लगाएं. आप चेहरे पर नारियल तेल, जैतून तेल, या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे रंग चेहरे में समाने से पहले ही निकल जाएंगे और त्वचा की नमी भी बनी रहेगी.

– सन्सक्रीन लगाना न भूलें

होली खेलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएगा और रंगों से भी सुरक्षा प्रदान करेगा.

– आंखों की सुरक्षा करें

होली के रंग आंखों में जाने से बचाने के लिए सुरक्षात्मक गॉग्लस या चश्मा पहनें. रंग आंखों में जाने पर जलन हो सकती है, इसलिए आंखों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.

– हल्के रंगों का इस्तेमाल करें

होली में बहुत ज्यादा गहरे या तेज रंगों से बचें क्योंकि ये रंग त्वचा में समा सकते हैं और बाद में निकालना मुश्किल हो सकता है.

– फेशियल मास्क का उपयोग करें

होली खेलने के बाद चेहरे को निखारने के लिए एक अच्छा फेशियल मास्क लगाएं. इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और रंगों का प्रभाव भी कम होगा. आप टमाटर, दही, हल्दी, और शहद का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

– स्किन केयर रूटीन फॉलो करें

होली के बाद एक अच्छे स्किन केयर रूटीन का पालन करें. चेहरे को अच्छे से साफ करके हाइड्रेटिंग क्रीम लगाएं और स्टीम लें, जिससे त्वचा में नमी बनी रहे.

यह भी पढ़ें  : Holi Outfit Ideas: पुराने कपड़ों के साथ होली खेलना बंद कीजिए, इस होली ट्राई कीजिए ये न्यू आउटफिट

यह भी पढ़ें  : Harry Potter Quotes : यहां पर मिलेंगे 10+ से भी ज्यादा इंस्पिरेशनल हैरी पॉटर कोट्स

यह भी पढ़ें  : Holi Outfit Ideas: पुराने कपड़ों के साथ होली खेलना बंद कीजिए, इस होली ट्राई कीजिए ये न्यू आउटफिट

इस होली, इन सरल और प्रभावी टिप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा को रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel