21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाना नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, घर पर आसानी से पाएं पार्लर जैसा फेशियल निखार

Beauty Tips: हर व्यक्ति खूबसूरत दिखना चाहता है. चमकदार त्वचा पाने के लिए लोग कई तरीके भी अपनाते हैं. कुछ घरेलू नुस्खे आपको पार्लर जैसा ग्लो देने में मदद करेंगे.

Beauty Tips: खूबसूरत दिखना भला किसे अच्छा नहीं लगता. हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसकी स्किन हेल्दी और चमकदार दिखे. खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं. त्वचा में निखार लाने के लिए लोग महंगे ट्रीटमेंट लेने से भी पीछे नहीं हटते. अक्सर महिलाएं अपने स्किन पर ग्लो लाने के लिए पार्लर का सहारा लेती हैं. अगर आप पार्लर पर फेशियल करवाते हैं तो यह आपके जेब पर असर डालता है. महंगा होने के साथ इनमें केमिकल भी होता है जो आपके स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. मगर क्या आप जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर आप घर पर भी फेस पैक के जरिए ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान है और फेस पैक बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत आपको पड़ती है वह आपके घर में मिल जाती है. इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा से दाग-धब्बे कम होते हैं और चेहरा चमकदार होता है. तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से. 

बेसन और दही का फेस पैक

दही और बेसन से बना फेस पैक आसानी से बन भी जाता है और त्वचा के लिए कारगर भी है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले 2-3 चम्मच बेसन में दही को मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. अब इसको चेहरे पर लगाएं और 15-20 तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद इसे पानी से हल्के हाथों से धीरे-धीरे धो लें. इसका इस्तेमाल से आपके स्किन पर ग्लो आएगा और साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को भी हटाने में मदद करता है. 

ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोने सा चमकेगा आपका चेहरा, बस हल्दी और बेसन का करें इस तरह इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: कच्चे दूध से बनाएं चमत्कारी फेस पैक, त्वचा को मिलेगी नयी चमक और खूबसूरती

आलू का फेस पैक

आलू का इस्तेमाल आपने खाना के तौर ओर तो किया होगा. पर आलू आपके स्किन के लिए भी लाभदायक है. आलू में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट डार्क स्पॉट को कम करता है और एजिंग की समस्या को दूर करता है. इसको बनाने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. अब इस रस को कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं. इस को आप 10 मिनट तक रखें. फिर चेहरे को धो लें. इसके इस्तेमाल से और डेड स्किन सेल की समस्या दूर होती है और टैनिंग को भी दूर करता है.

मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक

अगर आपको ऑयली स्किन की समस्या है तो मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक आपके लिए फायदेमंद होगा. इसको बनाने के लिए आप 2- 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को मिक्स करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. इसको 10 मिनट के बाद धो लें. इससे आपकी स्किन साफ और चमकदार दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें: Skincare Tips: आपको क्यों नहाने के पानी में मिला देना चाहिए चुटकी भर हल्दी? जानें चौंकाने वाले फायदे

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel