Beauty Tips: हर लड़की की यह चाहत होती है कि उनकी त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत रहे. इसके लिए वे कई तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खों का इस्तेमाल करती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए हर तरीका अपना लिया लेकिन उन्हें कोई भी फायदा नहीं हुआ. आज हम आपको कुछ ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप घर पर ही एक खूबसूरत ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं.
सबसे पहले चेहरे को करें क्लीन
अगर आप अपनी स्किन से गंदगी और मेकअप को हटाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नेचुरल चीजें जैसे कि शहद, कोल्ड प्रेस्सेड कोकोनट ऑइल या फिर दूध का इस्तेमाल करना चाहिए. आपकी स्किन पर जो भी चीज सूट करे उसे एक बड़े चम्मच में ले लें और सर्कुलर मोशन में पूरे चेहरे पर उंगलियों को फेरें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
एक्सफोलिएट करने के लिए
जब आप चेहरे को एक्सफोलिएट करते हैं तो आपकी स्किन अंदर से क्लीन हो जाती है. इसके अलावा आपकी स्किन स्मूद भी बनती है. चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए आपको फर्मेन्टेड राइस वाटर, दही या फिर बारीक पिसे हुए ओट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप इन चीजों का इस्तेमाल करें तो हल्के हाथों से पूरे चेहरे की मसाज करें.
स्टीम लेना फायदेमंद
अगर आप अपने पोर्स को डीपली क्लीन करना चाहते हैं तो आपको भाप जरूर लेना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके स्किन में मौजूद पोर्स पूरी तरह से खुल जाते हैं और सारी चिकनाहट चली जाती है. हर दिन दो से पांच मिनट तक चेहरे पर भाप लेने से आपको काफी फायदा हो सकता है.
होम मेड मास्क का इस्तेमाल
अगर आप एक ग्लोइंग त्वचा की चाह रखते हैं तो ऐसे में आपक मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. मास्क के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को राहत या फिर आराम मिलता है. घर पर मास्क तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको शहद के साथ नींबू, शहद के साथ केले या फिर पपीते या फिर शहद के साथ एलोवेरा मिलाकर एक फेस मास्क तैयार कर लेना है. इस मास्क को चेहरे पर तबतक रहने दें जबतक यह पूरी तरह से सूख न जाए.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: खुद के चेहरे की चमक देख हैरान रह जाएंगे आप, इस तरह से चावल के आटे का सेवन स्किन को बनाएगा ग्लोइंग