Beauty Tips: चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके बावजूद कुछ मिनटों में ही ग्लो खत्म हो जाता है. केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से कई बार स्किन प्रोब्लेम्स भी होने लगती हैं. ऐसे में आसानी से मिलने वाली विटामिन ई कैप्सूल से चेहरे पर चमक ला सकती हैं. इसके लिए हम आपको बताएंगे कि विटामिन ई कैप्सूल आपके चेहरे की खूबसूरती कैसे बढ़ा सकता है. तो आइए जानते हैं विटामिन ई कैप्सूल के इस्तेमाल करने के तरीके जिससे आपका चेहरा नेचुरली इतना ग्लो करेगा कि हर कोई इसका राज जानना चाहेगा.
एलोवेरा जेल के साथ करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल के साथ इस्तेमाल करने के लिए, आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर एक नेचुरल मॉइस्चराइजर तैयार कर सकते हैं. इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है. अगली सुबह, ठंडे पानी से धो लें. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे कम होंगे और स्किन पर नेचुरल शाइन आएगी.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: अगर आप भी कर रहे ये गलतियां तो हो जाएं सावधान, कम उम्र में ही पर चेहरे पर आ जाएंगी झुर्रियां
नारियल तेल
नारियल तेल और विटामिन ई का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है. इसके लिए रात में 1 चम्मच नारियल तेल में 1 विटामिन ई कैप्सूल का तेल अच्छे से मिला लें. इसके बाद इसे गर्दन सहित पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर कुछ सेकंड्स के लिए मालिश करके छोड़ दें. सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धोएं.
दही के साथ इस्तेमाल
दही के साथ विटामिन ई का इस्तेमाल करने के लिए, 1 चम्मच दही में 1 विटामिन ई कैप्सूल को मिला लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से लगाकर 1 मिनट के लिए हल्के हाथों से मालिश करें. 20 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर रखने के बाद, चेहरा धो लें. इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरा चमकदार बनेगा.
ये भी पढ़ें: Homemade Aloe Vera Gel: घर पर बनाएं मार्केट जैसा एलोवेरा जेल, जानें स्टोर करने का सही तरीका
ये भी पढ़ें: Face Mask For Acne: एक्ने और दाग धब्बे को दूर करने के लिए लगाएं ये फेस मास्क, 2 दिनों में ही दिखेगा असर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.