Beauty Tips: नारियल तेल सेहत, त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह बालों को मजबूत और घना बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या से भी राहत देता है. त्वचा के लिए यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे रूखी त्वचा को नमी मिलती है और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है. नारियल तेल के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जातें है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आप नारियल के तेल में कुछ प्राकृतिक चीजें मिलाकर इस्तेमाल करते है तो आपकी त्वचा को और अधिक फायदा मिलता है. ये मिश्रण चेहरे को नमी प्रदान करने के साथ-साथ, दाग-धब्बों को हटाते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. इनके इस्तेमाल से चेहरे को नेचुरल चमक और पोषण मिलती है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.
नारियल के तेल में हल्दी को मिलाएं
अगर आप नारियल के तेल को हल्दी के साथ मिलकर इस्तेमाल करते हैं तो इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं. जिससे आपकी त्वचा को निखार के साथ-साथ दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
शहद का इस्तेमाल
नारियल के तेल में शहद मिलकर लगाने से यह एक मॉइस्चराइजर का काम करता है और आपकी रूखी त्वचा को नमी देता है. यह झुर्रियों और बारीक रेखाओं को कम करने में भी मदद करता है.
एलोवेरा जेल है फायदेमंद
नारियल के तेल के साथ एलोवेरा जेल सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्योंकि यह त्वचा को ठंडक और नमी देने का काम करता है साथ ही साथ सनबर्न और जलन को भी कम करता है.
गुलाब जल का करें इस्तेमाल
वैसे तो गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन अगर आप इसके और अधिक फायदे देखना चाहते है तो इसे नारियल के तेल में इस्तेमाल करके देखें. यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है जिससे चेहरे पर निखार बना रहता है.
नींबू का रस है फायदेमंद
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाने से दाग-धब्बों और टैनिंग से छुटकारा मिलता है. यह ऑयली स्किन को संतुलित करता है और चेहरे से एक्सेस ऑयल को भी हटाता है.