Besan Face Packs: गर्मी के दिनों में अक्सर चेहरे पर धूल और डस्ट के कारण काले धब्बे नजर आने लगते है. इसे हटाने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता है. ऐसे में हमारे किचन में रखी हुई चीजों का इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे की खोई हुई रंगत और चमक को वापस ला सकती हैं।आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किचन में रखे हुए बेसन में आप कुछ चीजें मिला कर लगाएंगे तो ये आपकी चेहरे की रंगत को वापस लाएगी.
क्या है बेसन के फायदे
बेसन का त्वचा पर अगर असर की बात करें तो ये एक्सेस ऑइल को निकाल देता हैं. जिसके कारण चेहरे पर चिपचिपाहट नजर नहीं आती है. बेसन से स्किन के ऊपरी हिस्से के सारे गंदगी को हटा देती है, जीतने भी डेड स्किन होते हैं वो फेसपेक के जरिए निकल जाता है. बेसन चेहरे के पीएच लेवल को भी बैलेंस करता हैं.
बेसन और मुल्तानी मिट्टी
बेसन में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से चेहरे की सफाई होती है. क्योंकि अगर चेहरे पर धूल और मिट्टी के कारण जो रोम छिद्र बंद हो जाते हैं वो मुल्तानी मिट्टी और बेसन लगाने से साफ हो जाते हैं. इसे आप सफेद पानी से या गुलाब जल से घोलकर चेहरे पर लगा सकते हैं, और इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लेंगे और साफ कपड़े से पोंछ लेंगे. ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करेंगे तो आपके चेहरे की रंगत बदल जाएगी.
दूध और बेसन
बेसन और दूध को मिलाकर भी हम एक अच्छा फेस पेक बना सकते हैं, इसके लिए 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध मिलकर पेक बना लेंगे. इसे चेहरे पर 15 मिनट रखेंगे जिसके बाद साफ पानी से दो लेंगे. ये फेस पेक भी चेहरे पर अच्छा काम करती हैं.
बेसन और टमाटर
बेसन और टमाटर को मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो ये चेहरे की सारे दाग धब्बों को खत्म कर देता है. इसके लिए बस आपको टमाटर को आधा काट कर उस पर बेसन डालेंगे और चेहरे पर हल्के हाथ से मिलाएंगे.