Baby Names: बेटे का नाम केवल एक औपचारिक पहचान नहीं, बल्कि उसके जीवन का पहला उपहार होता है. यह एक ऐसा शब्द है, जो उसकी हर पुकार में भावनाओं, प्यार और उम्मीदों की झलक देता है. जब माता-पिता नाम चुनते हैं, तो वे सिर्फ अक्षर नहीं, बल्कि अपने बच्चे के भविष्य की ऊर्जा, संस्कार और एक दिशा तय कर रहे होते हैं. आज के समय में नाम ऐसा होना चाहिए जो परंपरा की गहराई को छूता हो, लेकिन सरल, प्रभावशाली और आधुनिक सोच के अनुरूप भी हो. ऐसे में जल तत्व से जुड़े नाम एक बेहतरीन विकल्प हैं. ये नाम पानी की तरह शुद्ध, शांत, और जीवनदायी होते हैं, और बच्चे के स्वभाव में भी वही सहजता और प्रवाह भरते हैं.
- नीरव (Neerav)– शांत जल, गहराई.
- वरुण (Varun)– जल के देवता.
- विराज (Viraj)– जो जल के समान शुद्ध और शांतिपूर्ण है.
- अंबुज (Ambuj)– जल में उत्पन्न (कमल).
यह भी पढ़ें- पानी की गहराई और प्रवाह को दर्शाने वाले बेटी के बेहतरीन नाम
यह भी पढ़ें- बेटी के नाम में हो कमल सी शांति और सुंदरता– चुनें ये यूनिक नाम
- नदीश (Nadeesh) – नदी का स्वामी.
- समीर (Sameer)– हवा और जल का स्पर्श (शीतल).
- अनिर्वाण (Anirvan)– जल जैसा शांत और बुझा न जा सके.
- ह्रीश (Hreesh)– नदी की तरह गहराई वाला.
- सागरव (Sagarav)– सागर से उत्पन्न.
- तरण (Taran)– तरने वाला, जल पार करने वाला.
यह भी पढ़ें- राधा रानी की तरह कोमल और खास– बेटी के लिए दिव्य नामों की लिस्ट