26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birth Marks: शरीर के इन 5 हिस्सों पर है बर्थ मार्क, तो बेहद लकी और खास हैं आप, जानें कैसे

Birth Marks: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन जन्म चिन्हों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. शरीर के कुछ अंगों पर जन्म चिन्ह होना आपको बहुत भाग्यशाली बनाता है. आइए जानते हैं शरीर के किन अंगों पर जन्म चिन्ह होना शुभ होता है.

Birth Marks: आपने अपने आस-पास देखा होगा कि कुछ लोगों के शरीर पर कोई न कोई निशान जरूर होता है. ये निशान देखने में तो साधारण लगते हैं लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन जन्म चिन्हों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. शरीर के कुछ अंगों पर जन्म चिन्ह होना आपको बहुत भाग्यशाली बनाता है. आइए जानते हैं शरीर के किन अंगों पर जन्म चिन्ह होना शुभ होता है.

चेहरे पर जन्म चिन्ह होने का मतलब

अगर किसी के चेहरे पर जन्म चिन्ह है तो लोगों को लगता है कि यह उनकी खूबसूरती को कम कर रहा है लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार चेहरे पर जन्म चिन्ह होना सौभाग्य की निशानी माना जाता है. चेहरे पर जन्म चिन्ह होने से व्यक्ति के पास पैसों की कमी नहीं रहती है. साथ ही ऐसे लोग संवेदनशील माने जाते हैं.

Istockphoto 1578782085 612X612 1
Birthmark on her face

also read: Vivah Rekha: हथेली में ये है विवाह रेखा, जानें कितनी होगी शादी, कैसे होंगे ससुराल वालें

पैरों पर जन्म चिन्ह होने का मतलब

जिन लोगों के पैरों पर जन्म चिन्ह होता है ऐसे लोग तरक्की को बहुत पसंद करते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि जिन लोगों के पैरों पर जन्म चिन्ह होता है वो दूसरों के लिए भी बहुत भाग्यशाली होते हैं. पैरों पर जन्म के निशान वाले लोग बहुत कम प्रयास में भी बहुत तरक्की करते हैं.

New Project 2024 10 06T164207.929
Birth marks: शरीर के इन 5 हिस्सों पर है बर्थ मार्क, तो बेहद लकी और खास हैं आप, जानें कैसे 7

पेट पर जन्म के निशान होने का मतलब

जिन लोगों के पेट पर जन्म के निशान होते हैं. ऐसे लोग लालची माने जाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार पेट पर जन्म के निशान होने से पता चलता है कि ऐसे लोगों को कभी संतुष्टि नहीं मिलती. इनके मन में हमेशा थोड़ा और थोड़ा और की भावना देखी जाती है.

New Project 2024 10 06T164105.060
Birth marks: शरीर के इन 5 हिस्सों पर है बर्थ मार्क, तो बेहद लकी और खास हैं आप, जानें कैसे 8

also read: Gudahal ke Phool ke Upaay: नवरात्रि में इस दिन करें गुड़हल के फूल से चमत्कारी उपाय

छाती पर जन्म के निशान होने का मतलब

जिन लोगों की छाती पर जन्म के निशान होते हैं, वे बहुत ही हंसमुख स्वभाव के माने जाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत आसानी से किसी का दिल जीत लेते हैं. साथ ही ऐसे लोग बहुत ही रोमांटिक माने जाते हैं. ऐसे लोग प्यार के मामले में बहुत सफल माने जाते हैं। इनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.

New Project 2024 10 06T164126.569
Birth marks: शरीर के इन 5 हिस्सों पर है बर्थ मार्क, तो बेहद लकी और खास हैं आप, जानें कैसे 9

पीठ पर जन्म चिन्ह होने का मतलब

जिन लोगों की पीठ पर जन्म चिन्ह होता है, उन्हें सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बहुत भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं और अपनी बात खुलकर कहते हैं. इन्हें छोटी मानसिकता वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं आते.

New Project 2024 10 06T164148.360
Birth marks: शरीर के इन 5 हिस्सों पर है बर्थ मार्क, तो बेहद लकी और खास हैं आप, जानें कैसे 10

Trending Video

Bimla Kumari
Bimla Kumari
I Bimla Kumari have been associated with journalism for the last 7 years. During this period, I have worked in digital media at Kashish News Ranchi, News 11 Bharat Ranchi and ETV Hyderabad. Currently, I work on education, lifestyle and religious news in digital media in Prabhat Khabar. Apart from this, I also do reporting with voice over and anchoring.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel