Bollywood Green Saree Designs: सावन के महीने में हरे रंग की साड़ी पहनना सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट भी बन चुका है. खासकर जब बात हो बॉलीवुड स्टाइल ग्रीन साड़ी की, तो लुक में चार-चांद लग जाते हैं. आजकल की ट्रेंडी डिजाइंस ने पारंपरिक साड़ी को मॉडर्न टच देकर और भी ग्लैमरस बना दिया है. चाहे तीज हो या रक्षाबंधन, हर मौके पर आप इन खूबसूरत ग्रीन साड़ियों में स्टाइलिश और एलिगेंट दिख सकती हैं. आइए देखें इस सावन के लिए सबसे ट्रेंडी और खूबसूरत बॉलीवुड स्टाइल ग्रीन साड़ी डिजाइंस.
Bollywood Green Saree Designs

मधुरी दीक्षित की यह शिफॉन और नेट साड़ी बेहद एलिगेंट और क्लासिक लुक देती है. हल्के फैब्रिक और सिंपल डिजाइन के साथ यह साड़ी सावन के खास मौके के लिए परफेक्ट है.

दीपिका पादुकोण की सीक्वेंस और सिल्क साड़ी बहुत ही स्टाइलिश और सुंदर है. सावन के मौसम में यह साड़ियां खासतौर पर पारंपरिक और फैशनेबल लुक देती हैं.

साड़ी के ट्रेंड में अदिति राव की डिजाइनर साड़ियां हमेशा सबसे आगे रहती हैं. अदिति राव की (peacock green) हरी साड़ी आजकल बहुत फैशनेबल और ट्रेंडी बन चुकी है.

अगर आप इस सावन में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट वाली ग्रीन साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेंगी. इसके लिए आप जान्हवी कपूर जैसी खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट साड़ियां चुन सकती हैं, जो आपको मॉडर्न और फ्रेश लुक देंगी.

अनुष्का शर्मा की ग्रीन डिजाइनर साड़ियां सावन के लिए एक बहुत ही खूबसूरत चॉइस होंगी. अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो आप उनकी स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Latest Heel Designs: फैशन वर्ल्ड में छा गई ये नई हील डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट कलेक्शन
ये भी पढ़ें: Cannes 2025 में किसका लुक रहा सबसे हिट? देखें बॉलीवुड के Top 10 Celebrity Looks
ये भी पढ़ें: Bollywood Fashion Trends: बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये फैशन ट्रेंड्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.